Google ने SpaceX के लॉन्च व्हीकल से AI-पावर्ड सैटेलाइट फायरसैट लॉन्च किया है। यह सरकारी एजेंसियों को जंगल की आग से निपटने में मदद करेगा।
FireSat AI: Google ने जंगलों में लगने वाली आग को समय रहते पकड़ने और रोकने के लिए AI-पावर्ड सैटेलाइट FireSat लॉन्च किया है। यह सैटेलाइट आग को फैलने से पहले ही चेतावनी देगा, जिससे उसे काबू में लाना आसान हो जाएगा। FireSat को कुछ दिन पहले एलन मस्क की कंपनी SpaceX के लॉन्च व्हीकल के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया। Google के CEO सुंदर पिचाई ने इस प्रोजेक्ट में मदद करने के लिए SpaceX को धन्यवाद भी दिया है।
क्या है FireSat AI और कैसे करेगा काम?
FireSat AI का मुख्य काम है जंगल में लगने वाली आग को जल्दी से डिटेक्ट करना और उसकी सूचना तुरंत संबंधित एजेंसियों तक पहुंचाना। यह सैटेलाइट Google ने Earth Fire Alliance, Gordon & Betty Moore Foundation और Muon Space के सहयो ग से बनाया है। FireSat AI आग का पता लगाने के बाद 20 मिनट के अंदर अलर्ट भेज सकता है, जिससे राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू हो सकेगा।
इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को Google.org ने सपोर्ट किया है और FireSat को लॉन्च करने के लिए 13 मिलियन डॉलर की फंडिंग दी गई है। अब, FireSat AI की मदद से जंगलों की आग से होने वाले नुकसान को कम करने और पर्यावरण की रक्षा करने में काफी मदद मिलेगी।
AI से आग का कैसे चलेगा पता?
Google ने अपने FireSat AI सैटेलाइट में नई डिटेक्शन टेक्नोलॉजी और एडवांस AI सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इस सैटेलाइट की खासियत यह है कि यह पुरानी घटनाओं की इमेजरी और डेटा का विश्लेषण करके यह जानने की कोशिश करता है कि आग लगने की संभावना कहां ज्यादा है। इसके अलावा, मौसम की जानकारी का भी इसमें इस्तेमाल किया जाता है। इससे सैटेलाइट को यह समझने में मदद मिलती है कि किस इलाके में आग लगने का खतरा अधिक हो सकता है और वहां पहले से ही सतर्कता बरती जा सके।
ड्रोन की जगह सैटेलाइट क्यों चुना गया?
शुरुआत में Google ने इस प्रोजेक्ट के लिए हाई-एल्टीट्यूड ड्रोन का इस्तेमाल करने का सोचा था। लेकिन जब SpaceX ने इस मिशन को सपोर्ट किया, तो सैटेलाइट भेजना अधिक किफायती और कारगर हो गया। सैटेलाइट की मदद से बड़ी ऊंचाई से जंगलों पर निगरानी रखी जा सकती है और आग लगने की संभावना का पता लगाकर समय रहते चेतावनी दी जा सकती है।
आग से होने वाले नुकसान को कम करेगा FireSat AI
FireSat AI सैटेलाइट जंगलों में आग के फैलने को रोकने में मददगार साबित हो सकता है। इसके जरिए समय रहते रेस्क्यू टीम्स को अलर्ट भेजा जाएगा, जिससे आग पर जल्दी काबू पाया जा सकेगा। हाल ही में कैलिफोर्निया में लगी भीषण जंगल की आग से भारी नुकसान हुआ था। ऐसे में FireSat AI भविष्य में इस तरह की घटनाओं से नुकसान कम करने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।