ICC Champions Trophy 2025: Google ने अलग अंदाज में भारत को दी बधाई

4 mins read
97 views
ICC Champions Trophy 2025
March 10, 2025

Google ने भारत की जीत का जश्न अलग अंदाज में मनाया है। जानिए एलन मस्क के ग्रोक ने भारत और न्यूजीलैंड में से किसकी जीत की भविष्यवाणी की है।

ICC Champions Trophy 2025: भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला गया। भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। भारत की जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है। इसी बीच Google भी भारत की जीत का जश्न मना रहा है।

Google पर दिखाई देगा भारत की जीत

Google ने एनिमेशन के जरिए भारत की जीत का जश्न मनाया है। जैसे ही आप Google पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी या ind vs nz टाइप करेंगे, सर्च में एनिमेशन दिखाई देगा। इसके अलावा एनिमेशन के जरिए नीचे से ऊपर तक ‘India are Champions’ लिखा है, साथ ही भारतीय झंडा भी दिखाया गया है।

भारत की जीत के लिए सत्य नडेला ने दी बधाई

Microsoft के सीईओ सत्य नडेला ने भी भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है। नडेला ने X पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड पर इस अविश्वसनीय जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए बधाई।

Grok की भविष्यवाणी हुई सही

भारत और न्यूजीलैंड में से कौन जीतेगा? इसके जवाब में एलन मस्क के Grok ने कहा कि इस टूर्नामेंट में भारत का दबदबा अधिक रहा है। भारत 4 मार्च को दुबई में हुए पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचा था। हालांकि, मैं निश्चित तौर पर फ्यूचर की भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट को देखते हुए एक्सपर्ट्स के आधार पर भारत का फाइनल में पलड़ा भारी नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि एलन मस्क के Grok की भविष्यवाणी सही साबित हुई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

DeepSeek
Previous Story

Microsoft बना रहा नया रिजनिंग AI मॉडल, OpenAI से होगी टक्कर

Meta
Next Story

WhatsApp ने AI Meta में किया बड़ा बदलाव, देखें क्या है अपडेट

Don't Miss