Microsoft बना रहा नया रिजनिंग AI मॉडल, OpenAI से होगी टक्कर

4 mins read
73 views
DeepSeek
March 10, 2025

Microsoft 365 Copilot में आंतरिक और तृतीय-पक्ष AI मॉडल जोड़ने पर काम कर रहा है, जिससे उसे OpenAI की तकनीक पर अपनी निर्भरता कम करने और लागत कम करने में मदद मिलेगी।

Microsoft News: Microsoft OpenAI के साथ कॉम्पिटिशन करने के लिए अपने खुद के इन-हाउस AI रीजनिंग मॉडल विकसित कर रहा है और उन्हें डेवलपर्स को बेचने की प्लानिंग बना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, Microsoft जो OpenAI का एक प्रमुख सपोर्टर और इन्वेस्टर भी है। xAI, Meta और DeepSeek के मॉडल का टेस्टिंग कर रहा है। Microsoft अपने Copilot में OpenAI के संभावित कॉम्पिटिटर के रूप में इन्हें देख रहा है। Microsoft, OpenAI पर अपनी डिपेंडेंस कम करने की कोशिश कर रहा है, भले ही OpenAI के साथ इसकी इनिशियल पार्टनरशिप ने कंपनी को AI प्रतियोगिता में लीडिंग स्थान दिलाया हो।

2023 में 365 Copilot लॉन्च किया था

दिसंबर में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Microsoft अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट Microsoft 365 Copilot में आंतरिक और थर्ड पार्टी के AI मॉडल जोड़ने पर काम कर रहा हैं, जिससे उसे OpenAI की टेक्नोलॉजी पर अपनी निर्भरता कम करने और लागत कम करने में हेल्प मिलेगी। Microsoft ने 2023 में 365 Copilot लॉन्च किया था, इसकी खास बात यह है कि OpenAI के GPT-4 मॉडल पर आधारित था।

एक सीरीज का ट्रेनिंग पूरा किया है

मुस्तफा सुलेमान के नेतृत्व में Microsoft के AI डिवीजन ने MAI नामक मॉडलों की एक सीरीज का ट्रेनिंग पूरा कर लिया है। ये मॉडल OpenAI और Anthropic के लीडिंग मॉडलों की तरह ही प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं।

चेन-ऑफ-थॉट टेक्नोलॉजी का यूज

Microsoft टीम ऐसे तर्क मॉडल भी डेवलप कर रही है, जो चेन-ऑफ-थॉट टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं। यह टेक्नोलॉजी उत्तर उत्पन्न करने के लिए मध्यवर्ती तर्क प्रक्रियाओं का यूज करती है, जिससे यह कठिन समस्याओं को हल करने में सहायक होती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Telegram
Previous Story

रूस में बैन हो चुका है Telegram, क्यों है सुरक्षा का खतरा?

ICC Champions Trophy 2025
Next Story

ICC Champions Trophy 2025: Google ने अलग अंदाज में भारत को दी बधाई

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss