बाल उत्पीड़न और आतंकवाद को लेकर Telegram पर जुर्माना

5 mins read
139 views
Telegram
February 25, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने Telegram पर 1 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना ऑनलाइन सुरक्षा नियामक ने लगाया है। यह जुर्माना समय पर जवाब न देने पर लगाया गया है।

Telegram Fined: Telegram पर 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना ऑनलाइन सेफ्टी एजेंसी ने लगाया है। कंपनी से सवाल पूछा गया था कि उसने आतंकवाद और बाल शोषण सामग्री से निपटने के लिए क्या कदम उठाए हैं, लेकिन कंपनी ने समय पर जवाब नहीं दिया।  दरअसल, पिछले साल मई में Telegram समेत कई कंपनियों और स्टार्टअप्स को नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस में उनसे अक्टूबर तक रिपोर्ट देने को कहा गया था कि उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद, हिंसक कंटेंट, बाल शोषण कंटेंट से निपटने के लिए क्या कदम उठाए हैं।

160 दिनों में पाएं जवाब

Telegram 160 दिनों के भीतर भी जवाब देने में विफल रहा, जिसके कारण सरकारी सुरक्षा एजेंसी ने 9,57,780 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया है। ऑनलाइन सुरक्षा नियामक की आयुक्त जूली इनमैन ग्रांट ने कहा कि यह कार्रवाई दर्शाती है कि सभी कंपनियों को ऑस्ट्रेलियाई कानून का पालन करना होगा।

Pavel Durov हिरासत में लिए थे 

Telegram ऐप कई देशों में जांच के घेरे में है। इस ऐप के संस्थापक Pavel Durov को पिछले साल अगस्त में जांच के लिए फ्रांस ने हिरासत में लिया था। इस ऐप पर कई अवैध गतिविधियों का आरोप था। हालांकि, पावेल डुरोव फिलहाल जमानत पर बाहर हैं और उन्होंने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

घेरे में रहा था Telegram

पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा गुप्त एजेंसी और ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और अन्य एजेंसियों ने Telegram के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। Telegram को एक ऐसा मंच बताया गया था जिसके जरिए लोग चरमपंथी प्रचार वाले वीडियो तक पहुंच रहे थे।

Telegram एक मैसेजिंग ऐप है, इसकी हेल्प से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़ सकते हैं। इसकी मदद से आप फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। यह क्लाउड-आधारित सेवा है। यह end-to-end encrypted चैट सुविधा भी प्रदान करता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

DMRC
Previous Story

Delhi Metro में अब यात्रियों को मिलेगी ‘सुपरफास्ट कनेक्टिविटी’

iPhone 16e Feature
Next Story

iPhone 16 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, यहां जानें

Latest from Apps

Don't Miss