Instagram पर आया Teen अकाउंट, अब नहीं दिखेंगे ‘गंदे वीडियो’

7 mins read
52 views
Instagram Reels
February 12, 2025

प्लेटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है, ऐसे में इंस्टाग्राम ने अब छोटे बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी के लिए टीन अकाउंट फीचर शुरू किया है।

Instagram Teen Accounts: Instagram पर रील्स का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग अपना आधा से ज्यादा समय इसी प्लेटफॉर्म पर ही निकालते हैं। कई बार बच्चे भी अपने माता-पिता को बिना बताएं Instagram चलाने लगते हैं। ऐसे में छोटे बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी को देखते हुए अब Instagram ने टीन अकाउंट को लॉन्च किया है। Instagram पर ये फीचर आने के बाद बच्चे अनचाहे इंटरैक्शन से बचे रहेंगे। इतना ही नहीं इसके अलावा नह हिसंक और अश्लील कंटेट को भी देखने से बचे रहेंगे।

META ने बच्चों की सफ्टी के लिए लिया फैसला

भारत सरकार ने कुछ समय पहले डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट में उल्लेख किया था कि नाबालिग बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए पैरेंट्स की परमिशन लेनी पड़ेगी। वहीं, अब Meta ने इस दिशा में कदम उठाते हुए Instagram पर छोटे बच्चों की सेफ्टी को और भी ज्यादा मजबूत कर दिया है। बच्चे सोशल मीडिया पर अपना बहुत समय बिताते हैं, जिसके कारण वह आसानी से अश्लील कंटेट, साइबरबुलिंग और प्राइवेसी से जुड़े रिस्क का शिकार हो सकते हैं। यही कारण है कि सरकार और पैरेंट्स सब इस बात को लेकर टेंशन में थे।

पैरेंट्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

Instagram पर पैरेंट्स को टीन अकाउंट में भी टूल्स मिलेंगे, जिनकी हेल्प से वह अपने बच्चे की Instagram एक्टिविटी को देख सकेंगे। Instagram पर इस फीचर के आने का मकसद पैरेंट्स को ज्यादा कंट्रोल देना और बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी बनाए रखना है।

  • चैट इनसाइट: अगर आपके बच्चे का टीन अकाउंट है, तो आप देख पाएंगे कि आपका बच्चा Instagram पर किससे बात कर रहा है।
  • समय सीमा: आप अपने बच्चे के अकाउंट में रोजाना स्क्रीन टाइम की सीमा तय कर पाएंगे, ताकि टीन अकाउंट इस्तेमाल करने वाले बच्चों को 60 मिनट के बाद Instagram ऐप बंद करने के लिए रिमाइंडर मिलने लगे।
  • अनुमति दें: 16 साल से कम उम्र के बच्चे अकाउंट की सेफ्टी सेटिंग बदलना चाहते हैं, तो उन्हें अपने पैरेंट्स से अनुमति लेनी होगी। सुरक्षा सेटिंग सिर्फ पैरेंट्स ही चेंज कर पाएंगे।

कैसे अलग है Teen अकाउंट

टीन अकाउंट में स्लीप मोड फीचर भी दिया गया है, जो रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक ऑन रहेगा। स्लीप मोड के दौरान Instagram नोटिफिकेशन म्यूट रहेंगे। इसके साथ ही मैसेज के लिए ऑटो रिप्लाई फीचर भी ऑन रहेगा। टीन अकाउंट में सर्च रिजल्ट, फीड और रील्स में सेंसिटिव कंटेंट नहीं दिखेगा। Instagram पर सिर्फ वही लोग बच्चों को टैग और मेंशन कर पाएंगे जिन्हें वो फॉलो करते हैं।

13 से 17 साल के बच्चे जब नया Instagram अकाउंट बनाएंगे तो अकाउंट डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट अकाउंट होगा। एक तरफ 16 साल से कम उम्र के बच्चों को अकाउंट पब्लिक करने के लिए पैरेंट्स की अनुमति की जरूरत होगी, वहीं दूसरी तरफ 16 से 17 साल के बच्चे बिना अनुमति के अकाउंट पब्लिक कर सकेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SIM cards block in bihar
Previous Story

बंद हो रहे लाखों सिम कार्ड, देख लें कहीं आपका नंबर भी तो नहीं

google Play Store
Next Story

भारत में बैन हुए ये चीनी ऐप्स Play Store पर फिर हुए लिस्ट

Latest from Latest news

Don't Miss