अगर आप किसी व्यक्ति से चैट कर रहे हैं, तो आप उसे बिना ऐप स्वीच करे WhatsApp वीडियो कॉल कर सकते हैं।
Google New Feature : Google Message एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिससे यूजर ऐप से ही सीधे WhatsApp वीडियो कॉल शुरू कर सकेंगे। इस नए इंटीग्रेशन का मकसद यूजर के लिए कम्युनिकेशन को आसान बनाना है, ताकि उन्हें बार-बार ऐप को स्विच न करना पड़े। इस फीचर को Google Message ऐप के लेटेस्ट वर्जन के APK टियरडाउन में देखा गया है।
कैसे काम करता है यह फीचर
इस फीचर के जरिए अगर आप किसी व्यक्ति से चैट पर बात कर रहे हैं, तो आपको चैट विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में एक नया वीडियो कॉल आइकन दिखेगा। इस आइकन पर टैप करने से डायरेक्ट WhatsApp वीडियो कॉल शुरू हो जाएगी। ऐसे में अगर रिसीवर के पास WhatsApp नहीं है, तो कॉल अपने आप Google Meet पर शिफ्ट हो जाएगी।
अभी वन ऑन वन चैट के लिए उपलब्ध
अभी यह फीचर केवल वन-ऑन-वन के लिए ही शुरू किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि फ्यूचर में इसे ग्रुप चैट के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है। यह इंटीग्रेशन WhatsApp जैसे फेमस प्लेटफॉर्म को अपनाकर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के Google के प्रयास को दर्शाता है।
जल्द होगा रोलआउट
Google ने इस फीचर की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे रोल आउट किए जाने की संभावना है। इस अपडेट के बाद Google Message ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए और भी ज्यादा बहुमुखी और यूजर-फ्रेंडली हो जाएगा।
Your Profile लॉन्च
Google Message ने Your Profile लॉन्च किया है, जो यूजर्स को अपनी प्रोफाइल को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। पहले Google Messages में बहुत कस्टमाइजेशन ऑप्शन नहीं थे, लेकिन अब इस नए फीचर की हेल्प से यूजर्स अपना नाम और प्रोफाइल फोटो सेट कर सकते हैं। यह फीचर आपके मैसेजिंग को ज्यादा पर्सनल टच देता है, जिससे यूजर्स सिर्फ फोन नंबर के बजाय अपनी पहचान को बेहतर तरीके से पेश कर सकते हैं।