खास है Apple की ये टेक्नोलॉजी, पूरे घर को रिमोट करेगा कंट्रोल

5 mins read
49 views
iPhone
February 6, 2025

Apple एक ऐसी कमाल की तकनीक पर काम कर रहा है, जो आपके iPhone को पूरे घर का रिमोट कंट्रोल बना देगी।

Apple : Apple अक्सर अपने यूजर के लिए नई-नई अपडेट लेकर आता रहता है। ऐसे में इस बार कंपनी एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिसकी हेल्प से आप अपने पूरे घर को रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं। अमेरिकी टेक दिग्गज ने इसके लिए वैश्विक स्तर पर 95 हजार से ज्यादा पेटेंट फाइल किए हैं, जिनमें से 78,104 पेटेंट सक्रिय हैं। Apple की यह तकनीक रिमोट कंट्रोल की तरह काम करेगी। ऐसे में अगर यह टेक्नोलॉजी आती है तो यूजर का iPhone एक रिमोट की तरह काम करेगा।

कई डिवाइस को कर सकेंगे कंट्रोल

Apple के द्वारा दायर पेटेंट के अनुसार, इस तकनीक को ‘कंट्रोलिंग डिवाइसेज बेस्ड ऑन वायरलेस रेंजिंग’ नाम दिया गया है। Apple के अलावा Samsung को भी हाल ही में ऐसी ही तकनीक का पेटेंट मिला है, जिसमें स्मार्ट रिंग की मदद से कई डिवाइस को ऑपरेट किया जा सकता है। फिलहाल, यूजर iPhone के जरिए टीवी से लेकर कार अनलॉक तक कंट्रोल करने जैसे काम कर सकते हैं।

दायर पेटेंट में यह नहीं बताया गया है कि यह तकनीक iPhone या Apple Watch के लिए होगी या नहीं। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि कंपनी की यह तकनीक कब आएगी। कई बार टेक कंपनियां पेटेंट मिलने के बाद भी कई प्रोडक्ट बाजार में नहीं उतारती हैं।

कैसे करेंगे यूज

‘कंट्रोलिंग डिवाइसेज बेस्ड ऑन वायरलेस रेंजिंग’ के बारे में Apple द्वारा दायर पेटेंट के अनुसार, इस तकनीक में डिवाइस अपने आप पता लगा लेगी कि आप क्या करना चाहते हैं। इस डिवाइस को जैसे ही आप टीवी या किसी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की ओर पॉइंट करेंगे उन्हें चालू या बंद किया जा सकेगा। यह तकनीक डिवाइस के प्रॉक्सिमिटी सेंसर के आधार पर काम करेगी। इसमें डिवाइस को बिना छुए ऑपरेट किया जा सकेगा।

अलग-अलग डिवाइस के लिए दूसरे रिमोट की जरूरत नहीं

Apple ने इस तकनीक के बारे में बताते हुए कहा है कि यह वायरलेस कंट्रोलिंग सिस्टम डिवाइस को कंट्रोल करने में हेल्प करेगा। यूजर इसके जरिए अपने स्मार्ट होम के कई डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे। ऐसे में उन्हें अलग-अलग डिवाइस के लिए अलग से कोई दूसरा रिमोट रखने की जरूरत नहीं होगी। इस तकनीक में प्रॉक्सिमिटी के साथ-साथ जेस्चर बेस्ड कमांड का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Old Phone reuse
Previous Story

पुराना फोन को फेंकने से पहले जान लें इसके 8 फायदें

Instagram
Next Story

Instagram की शुरुआत कैसे हुई थी?

Latest from Gadgets

Don't Miss