IR ब्लास्टर फीचर यूजर के फोन को रिमोट कंट्रोल में बदल देता है। यह यूजर्स की सुविधा के लिए हैं और काम को आसान बना देता है।
Smartphone IR Blaster: कंपनियां यूजर्स की सुविधा के लिए फोन में कई फीचर्स देती हैं। ये फीचर्स यूजर्स के काम को काफी आसान बनाते हैं। इनमें से एक फीचर का नाम है IR ब्लास्टर। यह फीचर यूजर के फोन को रिमोट कंट्रोल में बदल देता है। फिर यूजर बैठे-बैठे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को आसानी से कंट्रोल कर सकता है।
क्या है IR ब्लास्टर
IR ब्लास्टर एक छोटा सेंसर है, जो आपके फोन को इन्फ्रारेड सिग्नल भेजने में हेल्प करता है। हालांकि, इंसान इन सिग्नल को नहीं देख सकते हैं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इन सिग्नल को आसानी से समझ सकते हैं। इन सिग्नल का यूज आपके घर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे TV, AC, सेट-टॉप बॉक्स आदि को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। IR ब्लास्टर फोन के ऊपर लगा होता है। यह एक छोटा सा छेद होता है जिसके जरिए इन्फ्रारेड सिग्नल भेजे जाते हैं।
रिमोट का काम करता है
आपके फोन पर एक छोटा सा रिमोट दिखाई देता है। जैसे आप रिमोट पर बटन दबाकर टीवी का वॉल्यूम बढ़ा या घटा सकते हैं या फिर चैनल बदल सकते हैं। इसी तरह आप AC, सेट-टॉप बॉक्स आदि को भी कंट्रोल कर पाएंगे। यह फीचर बहुत काम का है। इससे आपको टीवी या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का रिमोट ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कैसे करेंगे यूज
Google Play Store पर आप IR ब्लास्टर ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपने फोन को ऐप से पेयर करें। इसके बाद आप अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फोन से ही कंट्रोल कर पाएंगे, जिससे यूजर को आसानी होगी। यूजर को अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग रिमोट की जरूरत नहीं पड़ेगी।