मार्क जुकरबर्ग के एक बयान पर Meta ने भारत से माफी मांगी है। जुकरबर्ग ने एक बयान दिया था जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा।
Meta apologized to India: Meta ने भारत से आज मार्क जुकरबर्ग की उस टिप्पणी के लिए माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में मौजूदा सरकार ने 2024 के चुनावों में सत्ता खो दी। Meta ने इसे अनजाने में हुई गलती बताया है। Meta ने कहा कि भारत Meta के लिए एक इंम्पोर्टेंट देश है। आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।
क्या बोले मार्क जुकरबर्ग
मार्क जुकरबर्ग का एक बयान इन दिनों काफी चर्चा में है। जुकरबर्ग ने अपने बयान में कहा था कि COVID-19 के बाद दुनिया भर की सरकारों पर लोगों का भरोसा डगमगा गया है, इसी वजह से उनकी हार हुई। जुकरबर्ग ने अपने इस बयान में भारत का भी जिक्र किया था, जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
Meta इंडिया ने मांगी माफी
Meta इंडिया के उपाध्यक्ष शिवनाथ ठुकराल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जुकरबर्ग का यह बयान कि 2024 के चुनावों में कई मौजूदा पार्टियों को फिर से नहीं चुना गया, कई देशों के लिए सही है, लेकिन भारत के लिए नहीं। हम इस अनजाने में हुई गलती के लिए माफी चाहते हैं। भारत Meta के लिए एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण देश बना हुआ है और हम इसके अभिनव भविष्य के केंद्र में रहने की उम्मीद करते हैं।
क्या बोले निशिकांत दुबे
ठुकराल के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि भारतीय संसद और सरकार को 1.4 अरब लोगों का आशीर्वाद और भरोसा प्राप्त है। Meta इंडिया के एक अधिकारी ने आखिरकार अपनी गलतियों के लिए माफी मांग ली है। यह भारत के आम नागरिकों की जीत है। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि संसदीय पैनल भविष्य में अन्य मामलों पर Meta और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बुलाएगा। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने गए हैं। लोगों ने देश के सबसे मजबूत नेतृत्व को दुनिया के सामने पेश किया है। हम फ्यूचर में अन्य मामलों पर इन सोशल प्लेटफॉर्म को बुलाएंगे।