UK में अब रिटेल निवेशकों के लिए खुला क्रिप्टो ETP का रास्ता

7 mins read
16 views
January 27, 2026

Valour crypto ETP: ब्रिटेन में Nasdaq लिस्टेड डिजिटल एसेट कंपनी DeFi Technologies की सहायक कंपनी Valour ने रिटेल निवेशकों के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज ट्रेडेड प्रोडक्ट्स बेचने की FCA से मंजूरी हासिल कर ली है। इससे Valour अब केवल प्रोफेशनल निवेशकों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आम जनता को भी अपने उत्पाद उपलब्ध करा सकेगी।

Valour ने UK में रिटेल निवेशकों के लिए Bitcoin और Ethereum के क्रिप्टो ETP की मंजूरी हासिल की। अब आम निवेशक भी लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर इन उत्पादों में निवेश कर सकते हैं।

नए ETP कौन-कौन से हैं?

26 जनवरी से लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर 1Valour Bitcoin Physical Staking ETP और 1Valour Ethereum Physical Staking ETP की ट्रेडिंग शुरू हो गई है। ये ETP Bitcoin और Ethereum में फिजिकल रूप से बैक्ड हैं और इनके नेट एसेट वैल्यू में स्टेकिंग रिवॉर्ड्स भी शामिल हैं। इसका मतलब है कि निवेशक अपने ब्रोकरेज अकाउंट में बैठकर ब्लॉकचेन आधारित यील्ड कमा सकते हैं।

DeFi Technologies के चेयरमैन और CEO Johan Wattenstrom ने कहा कि यह Valour और कंपनी के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है। उन्होंने बताया कि यह मंजूरी कंपनी की लॉन्ग टर्म रणनीति में खास है क्योंकि UK दुनिया के बड़े वित्तीय केंद्रों में से एक है।

UK में रिटेल निवेशकों के लिए नए अवसर

2025 में UK की FCA ने पुराने नियम हटा दिए थे जो 2021 से रिटेल निवेशकों को क्रिप्टो ETP खरीदने से रोकते थे। नई नियमावली के अनुसार, अब Bitcoin और Ether के फिजिकल बैक्ड ETP रिटेल निवेशकों को बेचे जा सकते हैं और इनके लिए रेगुलेटेड कस्टोडियंस के कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता होगी। हालांकि, इन प्रोडक्ट्स में निवेश करने वाले Financial Services Compensation Scheme के तहत सुरक्षित नहीं हैं।

अप्रैल 2026 से ये क्रिप्टो ETP Innovative Finance ISAs में भी ट्रांसफर किए जाएंगे। पहले Valour के ये प्रोडक्ट्स केवल प्रोफेशनल निवेशकों के लिए उपलब्ध थे। Valour ने दुनिया का पहला फिजिकल बैक्ड Bitcoin स्टेकिंग ETP पेश किया था और दिसंबर में ब्राजील में Solana आधारित ETP भी लॉन्च किया।

READ MORE: DeFi में अब बिना किसी बिचौलिए के यूज होगा Bitcoin

मार्केट का हाल और निवेशकों की रुचि

क्रिप्टो ETP मार्केट फिलहाल मिश्रित मूड में है। CoinShares के अनुसार, पिछले हफ्ते 1.7 बिलियन डॉलर का आउटफ्लो हुआ, जो पहले के मजबूत इनफ्लो के बाद एक उलटफेर है। इसका कारण था ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों में गिरावट, कीमतों में कमजोरी और डिजिटल एसेट्स को मुद्रास्फीति के खिलाफ हेज मानने में निराशा फिर भी, BlackRock, Fidelity और Grayscale जैसी बड़ी संस्थाएं लगातार नए क्रिप्टो ETF जोड़ रही हैं, जो दर्शाता है कि संस्थागत निवेशकों की लंबी अवधि में रुचि कायम है।

READ MORE: Uniswap ने जोड़ा Solana नेटवर्क, एक ही प्लेटफॉर्म पर होगा DeFi टोकन स्वैप!

UK की कड़ी निगरानी

Valour की मंजूरी UK में क्रिप्टो रेगुलेशन की बढ़ती सक्रियता के अनुरूप है। जनवरी में, Ripple को FCA ने Electronic Money Institution के रूप में संचालन की अनुमति दी, जिससे वह नियंत्रित भुगतान सेवाएं बढ़ा सकेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गेमर्स के लिए झटका! GTA 6 लॉन्च हो सकता है डिजिटल-ओनली

WhatsApp ला रहा है बच्चों के लिए खास अकाउंट, जहां पैरेंट्स करेंगे कंट्रोल और अनजान लोगों से चैट होगी बंद। पढ़िए पूरी जानकारी।
Next Story

अब बच्चों का WhatsApp पैरेंट्स की निगरानी में, जानें कैसे करेगा काम…

Latest from Cryptocurrency

Visa-Mastercard से नहीं टकराता USDC

USDC Visa Mastercard: Circle के CEO जेरेमी एलेयर ने साफ कहा है कि उनकी कंपनी का डॉलर से जुड़ा स्टेबलकॉइन USDC किसी बैंक या

Don't Miss