2026 में नए रूप में दिखेगा YouTube, नील मोहन ने बताई 4 बात

8 mins read
12 views
2026 में नए रूप में दिखेगा YouTube, नील मोहन ने बताई 4 बात
January 22, 2026

Neal Mohan YouTube: YouTube के CEO नील मोहन ने 2026 को लेकर प्लेटफॉर्म की भविष्य की रणनीति साझा की है। उनका कहना है कि टेक्नोलॉजी और क्रिएटिविटी अब पहले से कहीं ज्यादा तेजी से एक-दूसरे से जुड़ रही हैं।

ऐसे दौर में YouTube को साहसी फैसले लेने होंगे, ताकि क्रिएटर्स को सपोर्ट किया जा सके, दर्शकों की सुरक्षा बनी रहे और प्लेटफॉर्म का लंबी अवधि का विकास सुनिश्चित हो। नील मोहन के अनुसार, YouTube आज एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जहां यह सिर्फ वीडियो देखने की जगह नहीं, बल्कि ग्लोबल कल्चर का केंद्र बनता जा रहा है।

2026 में YouTube कैसे बदलेगा? CEO नील मोहन ने बताए क्रिएटर इकॉनमी, AI कंटेंट, टीवी एक्सपीरियंस और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े बड़े प्लान।

कंटेंट क्रिएटर्स बदल रहे हैं एंटरटेनमेंट की परिभाषा

YouTube का मानना है कि आज के समय में क्रिएटर्स ही मनोरंजन की असली ताकत हैं। वह अब केवल वीडियो अपलोड नहीं कर रहे, बल्कि अपने पूरे मीडिया बिजनेस बना रहे हैं। लाइव शो, इवेंट्स और बड़े सांस्कृतिक पल अब पारंपरिक स्टूडियो तक सीमित नहीं रहे। कंपनी के अनुसार, यूजर-जनरेटेड और प्रोफेशनल कंटेंट के बीच की रेखा लगभग खत्म हो चुकी है। क्रिएटर्स अब प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन दोनों पर पूरा कंट्रोल रखते हैं।

हर डिवाइस पर बढ़ती खपत और नए फॉर्मैट

आज लोग YouTube को अलग-अलग तरीकों से देख रहे हैं। YouTube Shorts पर रोजाना करीब 200 अरब व्यूज आ रहे हैं। YouTube आने वाले समय में Shorts फीड में इमेज बेस्ड पोस्ट जैसे नए फॉर्मैट भी जोड़ने की योजना बना रहा है, ताकि यूजर एंगेजमेंट और बढ़े।

READ MORE: X देगा क्रिएटर्स को YouTube से भी ज्यादा भुगतान

लिविंग रूम पर YouTube की मजबूत पकड़

नील मोहन ने बताया कि YouTube अब टीवी देखने का भी बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। अमेरिका में पिछले लगभग 3 सालों से YouTube स्ट्रीमिंग व्यूइंग में टॉप पर है। इसी को आगे बढ़ाते हुए YouTube, मल्टीव्यू फीचर्स और 10 से ज्यादा कस्टम YouTube TV प्लान्स लॉन्च करेगा, जो स्पोर्ट्स, न्यूज और एंटरटेनमेंट के अनुसार होंगे। इसका मकसद घर बैठे दर्शकों को ज्यादा कंट्रोल और बेहतर अनुभव देना है।

बच्चों और किशोरों के लिए मजबूत सुरक्षा

YouTube की 2026 रणनीति में बच्चों और टीनएज यूजर्स की सुरक्षा अहम हिस्सा है। अब माता-पिता के लिए फैमिली अकाउंट मैनेज करना और आसान होगा। नए पैरेंटल कंट्रोल्स के तहत बच्चे और किशोर कितनी देर Shorts स्क्रॉल कर सकते हैं, इस पर लिमिट लगाई जा सकेगी या जरूरत पड़ने पर Shorts को पूरी तरह बंद भी किया जा सकेगा।

READ MORE: भारत का ‘बंदर अपना दोस्त’ बना YouTube का सुपरस्टार, रचा इतिहास

क्रिएटर इकॉनमी और कमाई के नए मौके

YouTube ने बताया कि पिछले चार सालों में उसने क्रिएटर्स और मीडिया पार्टनर्स को 100 अरब डॉलर  से ज्यादा का भुगतान किया है। आने वाले समय में शॉपिंग फीचर्स, ब्रांड पार्टनरशिप और फैन-फंडिंग जैसे नए मोनेटाइजेशन टूल्स जोड़े जाएंगे। साथ ही, पुराने कंटेंट से भी लगातार कमाई करने के विकल्प आसान बनाए जाएंगे।

AI टूल्स, लेकिन मजबूत नियमों के साथ

YouTube के मुताबिक, हर दिन 10 लाख से ज्यादा चैनल AI टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। AI से वीडियो, म्यूजिक और इंटरएक्टिव कंटेंट बनाना आसान होगा, लेकिन इंसानी क्रिएटिविटी को केंद्र में रखा जाएगा। साथ ही, डीपफेक, गलत AI कंटेंट और क्वालिटी गिरने जैसी समस्याओं से निपटने के लिए कड़े नियम, AI लेबलिंग और कंटेंट हटाने की प्रक्रिया को मजबूत किया जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Gen Z अमेरिकी क्रिप्टो पर कर रहें ज्यादा भरोसा
Previous Story

Gen Z अमेरिकी क्रिप्टो पर कर रहें ज्यादा भरोसा

ROBBi टॉय के साथ आया फ्लैगशिप फोन, जानिए nova 15 Ultra की खासियत
Next Story

ROBBi टॉय के साथ आया फ्लैगशिप फोन, जानिए Nova 15 Ultra की खासियत

Latest from Tech News

Don't Miss