ऑस्ट्रेलिया का डिजिटल डंक: Meta ने 5.5 लाख अकाउंट किए बंद!

6 mins read
1 views
meta
January 13, 2026

Meta accounts shut down: ऑस्ट्रेलिया ने डिजिटल दुनिया में एक निर्णायक कदम उठाया है। 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर रोक लगते ही इसका सीधा असर वैश्विक टेक कंपनियों पर पड़ा। कानून लागू होने के महज एक महीने के भीतर Meta ने करीब 5.5 लाख अकाउंट बंद कर दिए, जिससे साफ है कि यह फैसला सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि प्रभावी भी है। जिनमें, 3.30 Instagram, 1.73 लाख Facebook और 40000 Thread अकॉउंट शामिल है।

सोशल मीडिया पर बच्चों की सुरक्षा और निजता पर बड़ा कदम। Meta ने ऑस्ट्रेलिया में 550,000 अकाउंट बंद किए, जानें इसके पीछे की वजह।

अकाउंट बंद होना नहीं, सिस्टम की अग्निपरीक्षा

Meta के अनुसार इतने बड़े पैमाने पर अकाउंट हटाना आसान नहीं है। यह एक जटिल, बहु-स्तरीय प्रक्रिया है, जिसमें तकनीक के सहारे उम्र का अनुमान लगाया जाता है। कंपनी मानती है कि ऑनलाइन उम्र पहचानने के लिए कोई एक समान वैश्विक मानक न होना सबसे बड़ी चुनौती है।

READ MORE-  AI चैटबॉट से बदलेगी किसानों की खेती, डिजिटल ग्रीन की नई पहल

ऐसा करने वाला पहला लोकतांत्रिक देश

ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने वाला पहला लोकतांत्रिक देश बन गया है। जिसने सोशल मीडिया के लिए सख्त न्यूनतम आयु तय की है। Facebook, Instagram, TikTok, Snapchat, X, Reddit और Twitch समेत दस प्लेटफॉर्म इसके दायरे में हैं। नियम तोड़ने पर करोड़ों डॉलर के जुर्माने का प्रावधान है। जो 49.5 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर जो 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर है।

READ MORE- AI की रेस में भारत का बजा डंका, अमेरिका भी रह गया पीछे

तकनीक बनाम निजता

मेटा बैन को लेकर असहमती जताई है। उम्र सत्यापन के लिए गतिविधियों का विश्लेषण और सेल्फी जैसे तरीके अपनाए जा रहे हैं। इससे बच्चों की सुरक्षा तो बढ़ती है, लेकिन निजता को लेकर नई बहस भी खड़ी हो गई है। Reddit जैसे प्लेटफॉर्म ने इस कानून को अदालत में चुनौती दी है। उनका कहना है कि यह फैसला अभिव्यक्ति की आज़ादी और गोपनीयता पर असर डाल सकता है। उसे इस कानून में शामिल नहीं किया जा सकता है। Meta का तर्क है कि किशोरों को सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर करना उन्हें ऑनलाइन सपोर्ट सिस्टम से अलग कर सकता है और वे कम सुरक्षित डिजिटल स्पेस की ओर जा सकते हैं।

आर्थिक असर और भविष्य

साढ़े पांच लाख अकाउंट हटना Meta के बिजनेस के लिए भी झटका है। अब सवाल यह है कि क्या ऑस्ट्रेलिया का यह मॉडल दुनिया भर में अपनाया जाएगा, या फिर इससे डिजिटल आज़ादी और सुरक्षा के बीच नई बहस और गहरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सालों का इंतज़ार खत्म? Google Photos में जुड़ने जा रहे हैं दो जबरदस्त फीचर्स

Latest from Facebook

Don't Miss