GOG को नया मालिक मिला, DRM-Free गेमिंग सुरक्षित बनी रहेगी

6 mins read
6 views
December 30, 2025

GOG Ownership Change: PC गेमिंग की दुनिया में एक बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से DRM-Free गेम स्टोर GOG को चलाने वाली कंपनी CD PROJEKT ने पुष्टि की है कि अब GOG का पूरा कारोबार उसके को फाउंडर मिखाल किचिंस्की ने खरीद लिया है। यह डील 30 दिसंबर (IST) को पूरी हुई और इसकी कीमत करीब 25.2 मिलियन डॉलर बताई गई है। इस सौदे में GOG.com स्टोरफ्रंट और GOG Galaxy क्लाइंट दोनों शामिल हैं। अब GOG पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से काम करेगा।

PC गेमिंग में बड़ी खबर: GOG को नया मालिक मिला, DRM-Free गेमिंग और GOG Galaxy क्लाइंट यूजर्स के लिए पहले जैसी सुविधा जारी रहेगी।

CD PROJEKT और GOG का फुल सर्कल

PC गेमर्स के लिए यह खबर थोड़ी भावनात्मक भी है। CD PROJEKT ने ही GOG को DRM कल्चर के खिलाफ एक विकल्प के तौर पर शुरू किया था। अब उसी कंपनी के एक फाउंडर द्वारा GOG को स्वतंत्र बनाना फुल सर्कल जैसा अनुभव दे रहा है। CD PROJEKT का कहना है कि इस फैसले से वह अपने मुख्य काम गेम डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित कर पाएगी, जबकि GOG DRM-Free गेमिंग और अपने यूजर्स के अनुभव को पहले जैसा बनाए रखेगा।

DRM-Free नीति पहले से मजबूत

GOG ने साफ कहा है कि यूजर्स की लाइब्रेरी, अकाउंट और ऑफलाइन डाउनलोड्स में कोई बदलाव नहीं होगा। कंपनी ने यह भी बताया कि DRM-Free गेमिंग अब पहले से ज्यादा महत्वपूर्ण है। यूजर्स अपनी गेम लाइब्रेरी पहले की तरह डाउनलोड कर पाएंगे, ऑफलाइन इंस्टॉलर बना पाएंगे और बिना इंटरनेट चेक के गेम खेल सकेंगे। साथ ही, GOG Galaxy क्लाइंट पूरी तरह वैकल्पिक रहेगा। यह उन गेमर्स के लिए बड़ी राहत है जो GOG को बैकअप लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

READ MORE: Online Gaming: मजेदार गेमिंग या खतरे का जाल? जानिए पूरी सच्चाई

CD PROJEKT से रिश्ता बना रहेगा

GOG अब स्वतंत्र है, लेकिन CD PROJEKT से उसका रिश्ता खत्म नहीं हुआ। दोनों के बीच नया डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट हुआ है। इसका मतलब है कि CD PROJEKT RED के गेम्स आगे भी GOG पर उपलब्ध रहेंगे और आने वाले नए टाइटल्स भी इसी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होंगे।

गेमर्स के लिए महत्व

  • बिना इंटरनेट के गेम इंस्टॉल और खेलना
  • हमेशा के लिए बैकअप रखना
  • पुराने गेम्स को सालों बाद भी चलाना

READ MORE: Microsoft ने भारत में लॉन्च किया Xbox Cloud Gaming

CD PROJEKT के लिए यह फोकस बढ़ाने का मौका है और GOG के लिए नई शुरुआत। अब सभी की नजरें 2026 पर हैं, जब यह स्वतंत्र GOG बताएगा कि DRM-Free गेमिंग को और कैसे आगे बढ़ाया जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Meta में शामिल हुआ Manus, अब AI करेगा असली काम

Next Story

दिल्ली में होगा विश्वभर के टेक दिग्गजों का महासंगम, PM मोदी करेंगे नेतृत्व

Latest from Tech News

Don't Miss