क्या अब instagram देगा यूट्यूब को मात? प्लान जान चौंक जाएंगे आप

8 mins read
15 views
December 24, 2025

Instagram New Update: ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म की दुनिया में अब बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अब तक लॉन्ग फॉर्म वीडियो मामले में YouTube का दबदबा है। लेकिन Instagram की हालिया प्लानिंग के कारण ने इस वर्चस्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीईओ एडम मोस्सेरी से संकेत मिल रहे हैं कि इंस्टाग्राम अब केवल रील्स और शॉर्ट वीडियो तक सीमित नहीं रहना चाहता। तो आइए जानते हैं इस नए और खास फीचर के बारे मेंष

रील्स के बाद इंस्टाग्राम की नई चाल! लंबे वीडियो और प्रीमियम कंटेंट से यूट्यूब को मिल सकती है कड़ी टक्कर। जानिए कैसे है संभव

इंस्टाग्राम शॉर्ट वीडियो नहीं, कुछ बड़ा करने की तैयारी में

Instagram के सीईओ Adam Mosseri ने हाल ही में इशारा किया है कि कंपनी भविष्य में लंबे वीडियो को लेकर गंभीर हो सकती है। उनका मानना है कि फिलहाल Instagram यूजर्स तेज़, विविध और हल्का कंटेंट पसंद करते हैं, लेकिन बदलते डिजिटल ट्रेंड के साथ दर्शकों की आदतें भी बदल सकती हैं। ऐसे में उनके लिए लॉन्ग फार्म कंटेट कंपनी विचार कर रही है।

प्रीमियम कंटेंट बन सकता है गेमचेंजर

मोस्सेरी के मुताबिक, अगर Instagram कभी लॉन्ग-फॉर्म वीडियो की दिशा में कदम बढ़ाता है, तो उसके पीछे प्रीमियम मॉडल हो सकता है। अभी इंस्टाग्राम पूरी तरह एड रेवेन्यू पर निर्भर है और यूट्यूब प्रीमियम जैसा कोई सब्सक्रिप्शन सिस्टम मौजूद नहीं है। ऐसे में लंबे और हाई-क्वालिटी वीडियो के लिए पेड कंटेंट एक अहम विकल्प बन सकता है।

READ MORE: गजब़ का फीचर, एक कॉल… और आपकी लोकेशन सीधा पुलिस-एंबुलेंस तक!

IGTV से मिली सीख लेकर बढ़ने की कोशिश

ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले सन 2018 में इंस्टाग्राम की ओर से लॉन्च किया गया IGTV इसी उद्देश्य से लाया गया था। लेकिन दर्शकों की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने के कारण 2022 में इसे बंद कर दिया गया। लेकिन अब वो दौर काफी पीछे रह चुका है। इनके रील्स ने जबरदस्त सफलता हासिल की और Instagram का मुख्य हथियार बन गया। ऐसे कंपनी एकबार फिर लंबे वीडियो कंटेट को इंस्टाग्राम पर उतारने की सोच रही है। लेकिन काफी सोच-समझकर।

READ MORE:  ‘2023 में Google चाहता तो हमें कुचल’…

टीवी स्क्रीन पर इंस्टाग्राम, मिलेगा नया अनुभव

Instagram अब मोबाइल स्क्रीन से निकलकर टीवी तक पहुंचने की तैयारी में है। कंपनी ने अमेरिका में Amazon फायर टीवी डिवाइसेस के लिए इसे टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है। इस ऐप में म्यूजिक, स्पोर्ट्स, ट्रैवल और ट्रेंडिंग मोमेंट्स जैसे कैटेगरी में क्यूरेटेड रील्स दिखाई जाएंगी। इस टीवी ऐप एक साथ पांच अकाउंट तक लॉग-इन किए जा सकते हैं जो इसकी सबसे बड़ी खासियत मानी जा रही है। यूजर्स चाहें तो टीवी के लिए अलग अकाउंट भी बना सकते हैं। यह फीचर संकेत देता है कि इंस्टाग्राम अब फैमिली और लिविंग-रूम ऑडियंस को भी टारगेट करना चाहता है।

क्या यूट्यूब को सच में खतरा है?

संकेत से साफ है कि Instagram की ये तैयारियाँ बड़ी हैं, लेकिन यूट्यूब के पास  क्रिएटर सपोर्ट और लंबे वीडियो का मजबूत आधार उनकी सबसे ताकत है फिर भी, अगर इंस्टाग्राम प्रीमियम लॉन्ग फॉर्म कंटेंट और टीवी एक्सपीरियंस को सही तरीके से पेश करता है, तो आने वाले समय में मुकाबला और जबरदस्त हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

IMF ने माना अल सल्वाडोर की आर्थिक मजबूती, Bitcoin बना तनाव की वजह?

Next Story

WhatsApp के बाद सरकार आपका नंबर दूसरी जगहों पर भी करेगी ब्लॉक!

Latest from Social Media

TikTok अमेरिका में अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निवेशकों को बेचेगा

TikTok अमेरिका में अपने कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिकी निवेशकों को बेचेगा

TikTok Investment News: शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok की चीनी कंपनी ByteDance ने अमेरिका में अपने कारोबार का 80% से ज्यादा हिस्सा अमेरिकी और वैश्विक

Don't Miss