अब जॉबलेस बनाएगा AI! इस कंपनी ने बंद की सारी हायरिंग

4 mins read
100 views
AI
December 17, 2024

Klarna के सीईओ ने कहा है कि अब AI इतना स्मार्ट हो गया है कि वह लगभग हर काम कर सकता है जो पहले इंसान किया करते थे।

Klarna Stop Hiring: Klarna कंपनी ‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें’ जैसी सेवाएं लोगों को प्रदान करती है। कंपनी के CEO सेबेस्टियन सिएमियाटकोव्स्की ने कहा है कि AI अब इतना स्मार्ट हो गया है कि वह हर काम कर सकता है जो पहले इंसान किया करते थे। यह बहुत बड़ा दावा है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि भविष्य में क्या होगा। AI अब कंपनी के कई काम खुद ही कर सकता है।

कंपनी अब AI टेक्नोलॉजी पर ज्यादा ध्यान दे रही

सिएमियाटकोव्स्की ने कहा कि Klarna ने करीब एक साल पहले ही नए कर्मचारियों को काम पर रखना बंद कर दिया था, जिससे कंपनी में धीरे-धीरे कर्मचारियों की संख्या कम होती गई। बता दें कि पहले इस कंपनी में 4,500 कर्मचारी थे, जो घटकर सिर्फ 3,500 रह गए हैं। कंपनी में यह कमी अपने आप हुई है, क्योंकि टेक्नोलॉजी कंपनियों में हर साल करीब 20% कर्मचारी बदल जाते हैं। Klarna ने नए कर्मचारियों को काम पर नहीं रखा, बल्कि एआई और ऑटोमेशन पर ज्यादा ध्यान दिया।

हर 5 साल में कर्मचारी संस्थान बदल रहे हैं

उन्होंने कहा कि हर टेक्नोलॉजी कंपनी की तरह हमारे कर्मचारी भी करीब पांच साल काम करते हैं, फिर छोड़ देते हैं। ऐसे में हर साल करीब 20% कर्मचारी बदल जाते हैं। हम नए कर्मचारियों को काम पर नहीं रख रहे हैं, इसलिए कंपनी में लोगों की संख्या कम होती जा रही है।’

AI बना खतरा

Klarna की यह खबर ऐसे समय में आई है जब दुनिया नौकरियों पर AI के प्रभाव पर चर्चा कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, AI की विकास और पॉपुलैरिटी के कारण   2030 तक लाखों लोगों को नई नौकरियों की तलाश करनी पड़ सकती है। नए कर्मचारियों को काम पर न रखने का Klarna का फैसला इस बात का जीता जागता उदाहरण है कि AI किस तरह से काम करने के तरीके को बदल रहा है। हालांकि, Klarna की वेबसाइट अभी भी कुछ नौकरियों के लिए आवेदन स्वीकार कर रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

TRAI
Previous Story

TRAI का DND ऐप लॉन्च! यूजर कभी नहीं होंगे स्पैम के शिकार

Vodafone Idea
Next Story

कंपनी ने इन शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस! आपका कौन सा शहर ?

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss