AI युग में स्किलिंग और स्मार्ट इंटेलिजेंस बनेंगे भविष्य की चाबी

6 mins read
7 views
AI युग में स्किलिंग और स्मार्ट इंटेलिजेंस बनेंगे भविष्य की चाबी
December 22, 2025

AI future India: Microsoft इंडिया और साउथ एशिया के अध्यक्ष पुणीत चंडोक ने कहा है कि आने वाले समय में AI पुनर्निर्मित दुनिया में अनमापित बुद्धिमत्ता, मानव निगरानी वाले डिजिटल सहयोगी और लगातार स्किल डेवल्पमेंट सबसे जरूरी सुरक्षा उपाय होंगे।

इस महीने की शुरुआत में Microsoft के CEO सत्य नडेला ने भारत में 17.5 बिलियन निवेश के योजना की घोषणा की है। यह कंपनी का एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। चंडोक ने कहा कि AI अब सिर्फ चर्चा का विषय नहीं रहा, बल्कि यह अब वास्तविक असर दिखा रहा है।

Microsoft इंडिया के प्रमुख पुणीत चंडोक ने बताया कि AI भविष्य में कैसे बदल रहा है। वह कहते हैं कि लगातार स्किलिंग और मानव-नियंत्रित डिजिटल सहयोगी इस बदलाव में सबसे अहम होंगे।

AI से बदल रहे काम और बिजनेस

चंडोक ने बताया कि आने वाला दौर इस बात से परिभाषित होगा कि AI को कितनी जिम्मेदारी और समझदारी से अपनाया गया है। अब इंटेलिजेंस दुर्लभ नहीं, बल्कि प्रचुर मात्रा में होगी और कम्प्यूटिंग शक्ति सीधे संगठनों की निर्णय क्षमता में बदल जाएगी। AI एजेंट इंसानों के साथ काम करेंगे, डेटा का विश्लेषण करेंगे और निर्णय लेने में मदद करेंगे, लेकिन अंतिम निर्णय हमेशा इंसानों के पास रहेगा। व्यवसायों में अब मेहनत और देरी से ज्यादा मापनीय परिणाम की अहमियत बढ़ रही है।

भारत की डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से AI बड़े पैमाने पर अपनाना आसान हुआ है, जो देश को वैश्विक लाभ भी दे सकता है।

READ MORE: मेरा दिल बहुत… 9,000 कर्मचारी को निकलाने के बाद सत्या नडेला का इमोशनल मैसेज

कौशल विकास और नई नौकरियां

चंडोक ने कहा कि काम के रोल छोटे-छोटे कार्यों में बंटेंगे और करियर अधिक गतिशील होंगे। कौशल विकास इस नई दुनिया में सबसे अहम सुरक्षा उपाय है। Microsoft ने 2030 तक भारत में 20 मिलियन लोगों को AI और डिजिटल कौशल सिखाने के अपने प्रयास दोगुने कर दिए हैं।

READ MORE: सत्या नडेला को मिला 96 मिलियन डॉलर का मुआवजा

भारत में AI के उपयोग के उदाहरण

चंडोक ने 2025 में भारत में AI के व्यावहारिक उपयोग का उदाहरण दिया है। एयर इंडिया ने ग्राहक अनुभव बेहतर किया, Apollo Hospitals ने डॉक्टरों की मदद की, ICICI Lombard ने अपनी प्रक्रियाओं में सुधार किया और Asian Paints ने नवाचार में बदलाव किया। Microsoft का यह निवेश भारत में Cloud और AI इंफ्रास्ट्रक्चर, कौशल विकास और भरोसेमंद समाधानों को बढ़ावा देगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Clair Obscur: Expedition 33 से छिना गया Indie Game Awards
Previous Story

जानें क्यों Clair Obscur: Expedition 33 से छिना गया Indie Game Awards

हजारों पन्ने पढ़े बिना कैसे देखें Epstein Files की तस्वीरें??
Next Story

हजारों पन्ने पढ़े बिना कैसे देखें Epstein Files की तस्वीरें?

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss