X India Trending Posts: आज भी बहुत से लोग X को ट्विटर ही कहते हैं। इस प्लेटफॉर्म ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसने भारत में ऑनलाइन लोकप्रियता और डिजिटल प्रभाव को लेकर नई चर्चा शुरू कर दी है। X अब हर देश में पिछले 30 दिनों के सबसे ज्यादा लाइक किए गए पोस्ट दिखा रहा है। भारत की लिस्ट देखने पर साफ नजर आता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दबदबा सबसे ज्यादा है।
X के नए फीचर से भारत में सोशल मीडिया ट्रेंड्स साफ नजर आए, जहां पिछले 30 दिनों के सबसे ज्यादा लाइक किए गए पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दबदबा देखने को मिला।
भारत की टॉप लिस्ट में PM मोदी का वर्चस्व
X की रैंकिंग के अनुसार, भारत में पिछले 30 दिनों के टॉप 10 सबसे ज्यादा लाइक किए गए पोस्ट में से 8 पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट में किसी और राजनीतिक नेता की एंट्री नहीं है। बाकी के दो पोस्ट गैर राजनीतिक अकाउंट्स से जुड़े हैं। डिजिटल ट्रेंड्स पर नजर रखने वालों के लिए यह साफ संकेत है कि भारत में सोशल मीडिया पर राजनीति और व्यक्तित्व का असर कितना मजबूत है।
मोस्ट लाइक्ड फीचर कैसे काम करता है
X ने बताया है कि यह फीचर यूजर्स को यह समझाने के लिए बनाया गया है कि एक तय समय में कौन सा कंटेंट सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। यह रैंकिंग लाइफटाइम लाइक्स पर आधारित नहीं है, बल्कि पिछले 30 दिनों में मिले लाइक्स को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है। इससे यह फीचर मौजूदा समय में लोगों की दिलचस्पी और प्रतिक्रिया को दिखाता है। यह जानकारी X के नए फीचर इनसाइट्स के जरिए सामने आई है।
READ MORE: क्या है Truth Social? जिसे PM मोदी ने किया ज्वाइन
किस तरह के पोस्ट रहे सबसे आगे
भारत की लिस्ट में शामिल ज्यादातर टॉप पोस्ट प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों से जुड़े हैं। एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भगवद गीता को रूसी भाषा में भेंट करते नजर आते हैं। इस पोस्ट में गीता को दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया गया है।
एक अन्य लोकप्रिय पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी दिसंबर में नई दिल्ली आए राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करते दिखते हैं। इस पोस्ट में भारत-रूसके पुराने रिश्तों और इस दौरे से जुड़ी उम्मीदों की बात की गई है। ऐसे पोस्ट भावनात्मक संदेश, प्रतीकात्मक तस्वीरें और अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को दिखाते हैं, जो सोशल मीडिया पर जल्दी लोगों का ध्यान खींचते हैं।
READ MORE: Sam Altman का पीएम मोदी की Ghibli फोटो पर रिएक्शन, मचा हंगामा
डिजिटल एंगेजमेंट क्या दर्शाता है
X का कहना है कि यह फीचर सांस्कृतिक और राष्ट्रीय रूप से अहम कंटेंट को सामने लाता है, जिसे यूजर्स ने सबसे ज्यादा लाइक किया है। भले ही इसमें लाइक्स की सटीक संख्या नहीं दिखाई जाती, लेकिन टॉप 10 में प्रधानमंत्री मोदी के पोस्ट की संख्या उनके मजबूत डिजिटल प्रभाव को साफ दिखाती है।
