Samsung 2nm chip: मोबाइल प्रोसेसर की रेस में Samsung ने बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने अपना नया फ्लैगशिप चिपसेट Exynos 2600 लॉन्च कर दिया है। जिसे Smartphone इंडस्ट्री का अब तक का सबसे एडवांस्ड मोबाइल प्रोसेसर बताया जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत दुनिया का पहला 2nm तकनीक पर बेस्ड स्मार्टफोन SoC है। उम्मीद की जा रही है इससे Galaxy S26 सीरीज़ को नई ताकत मिलेगी। Exynos चिप्स को लेकर सबसे बड़ी शिकायत परफॉर्मेंस और ओवरहीटिंग की रही है। जिसे खत्म करने का प्रयास किया गया है। Samsung का दावा है कि 2nm GAA मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस की मदद से इन दोनों मोर्चों पर बड़ा सुधार किया गया है। बेहतर पावर मैनेजमेंट और थर्मल कंट्रोल के चलते यह चिप लंबे समय तक स्थिर परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगी।
मोबाइल प्रोसेसर की रेस में Samsung का मास्टरस्ट्रोक। Exynos 2600 के साथ 2nm टेक्नोलॉजी, प्रो-लेवल कैमरा और हाई-एंड गेमिंग का नया दौर शुरू।
CPU स्ट्रक्चर में किया गया है बड़ा बदलाव
Exynos 2600 में Samsung ने प्रोसेसर डिजाइन को पूरी तरह नया रूप दिया है। इसमें Arm की लेटेस्ट v9.3 आर्किटेक्चर पर बेस्ड 10 कोर CPU दिया गया है। जिसमें नए C1-Ultra और C1-Pro कोर शामिल हैं। हाई-परफॉर्मेंस और मिड-लेवल कोर पर फोकस किया गया है। जिससे स्पीड और रिस्पॉन्स टाइम बेहतर होता है। कंपनी का कहना है कि यह नया डिजाइन पुराने Exynos 2500 की तुलना में करीब 39% ज्यादा CPU ताकत देता है। साथ ही SME2 सपोर्ट की वजह से AI और मशीन लर्निंग टास्क पहले से ज्यादा तेज और स्मूद हो गए हैं।
READ MORE- फीमेल रोबोट की एंट्री से मची हलचल, क्या खा जाएगी रिसेप्शनिस्ट नौकरी?
गेमिंग और ग्राफिक्स उभर कर आएगा
ग्राफिक्स के मोर्चे पर Exynos 2600 में Xclipse 960 GPU दिया गया है। जिसे Samsung का अब तक का सबसे ताकतवर मोबाइल GPU माना जा रहा है। यह कंप्यूट परफॉर्मेंस को दोगुना करेगा और रे-ट्रेसिंग को भी करीब 50% तक बेहतर बनाएगा। नई Exynos Neural Super Sampling यानी ENSS तकनीक गेमिंग अनुभव को और निखारती है। AI बेस्ड अपस्केलिंग और फ्रेम जनरेशन से हाई फ्रेमरेट मिलते हैं, वो भी बैटरी पर ज्यादा दबाव डाले बिना।
जबरदस्त AI परफॉर्मेंस देने का दावा
Samsung ने Exynos 2600 को AI-फर्स्ट चिप के तौर पर पेश किया है। इसका नया NPU पिछले फ्लैगशिप Exynos के मुकाबले 113% ज्यादा AI परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। इसका मतलब यह है कि बड़े जनरेटिव AI मॉडल, फोटो एडिटिंग और स्मार्ट फीचर्स अब सीधे फोन पर ही चल सकेंगे। इसके साथ ही ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग पर जोर देकर कंपनी यूज़र की प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी को भी मजबूत करने का दावा कर रही है।
READ MORE- अब ChatGPT में जरूरी चैट कभी नहीं होगी गायब, आया धांसू पिन फीचर
कैमरा और वीडियो में प्रो-लेवल सपोर्ट
Exynos 2600 का ISP फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी दोनों के लिए जबरदस्त है। यह 320MP कैमरा सेंसर तक को सपोर्ट करता है। 108MP फोटो के लिए ज़ीरो शटर लैग देता है। वीडियो के मामले में 8K @30fps और 4K @120fps HDR रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। नई Visual Perception System बेहद बारीक मूवमेंट और एक्सप्रेशन तक को पहचान सकती है। AI आधारित वीडियो नॉइज़ रिडक्शन कम रोशनी में भी बेहतर आउटपुट देने का दावा करता है। यह ISP पहले से करीब 50% ज्यादा पावर एफिशिएंट बताया जा रहा है।
ज्यादा इस्तेमाल पर नहीं होगी हीटिंग
Exynos की सबसे बड़ी कमजोरी मानी जाने वाली हीटिंग को लेकर Samsung ने खास तैयारी की है। नई Heat Path Block, HPB तकनीक के जरिए चिप से गर्मी बाहर निकालने की प्रक्रिया को बेहतर किया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे थर्मल रेजिस्टेंस 16% तक कम हो जाती है और भारी इस्तेमाल के दौरान भी परफॉर्मेंस गिरती नहीं है।
Galaxy S26 में क्या बदलेगा?
Exynos 2600 के साथ Galaxy S26 सीरीज़ में LPDDR5X RAM, UFS 4.1 स्टोरेज, HDR10+ सपोर्ट और 120Hz तक 4K डिस्प्ले जैसी हाई-एंड खूबियां मिलने की उम्मीद है। हालांकि, फिलहाल इसमें अलग से मोडेम और कनेक्टिविटी चिप का इस्तेमाल किया जा रहा है। Samsung ने आधिकारिक तौर पर डिवाइस लिस्ट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन चिप का मास प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। इसलिए माना जा रहा है कि Galaxy S26 और Galaxy S26 Plus के कुछ बाजारों में Exynos 2600 देखने को मिलेगा।
तमाम जानकारी के बाद हम यह कह सकते हैं कि Exynos 2600 Samsung के लिए एक नया चिप नहीं, उसकी विश्वसनीयता और वापसी की परीक्षा भी है। अब देखना होगा कि यह वादों पर कितना खरा उतरता है?
