Meta ElevenLabs: ऑनलाइन दुनिया में अब आवाज भी उतनी ही जरूरी हो गई है जितनी फोटो और वीडियो। आज हर शॉर्ट वीडियो, वर्चुअल वर्ल्ड और कंटेंट क्रिएटर टूल्स में आवाज का बड़ा रोल है। इस बढ़ती जरूरत को देखते हुए ElevenLabs और Meta ने हाथ मिलाया है। यह साझेदारी AI आवाजों को Instagram और Horizon जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स तक ले जाने वाली है।
ElevenLabs और Meta की नई साझेदारी अब Instagram और Horizon पर AI आवाजें लेकर आ रही है। इससे Reels कई भाषाओं में डब होंगी और creators को नए ऑडियो टूल्स मिलेंगे।
साझेदारी की आधिकारिक घोषणा
AI ऑडियो कंपनी ElevenLabs ने X पर पोस्ट करके इस पार्टनरशिप की पुष्टि की है। कंपनी ने बताया कि अब उसके AI ऑडियो टूल्स Meta के कई बड़े प्लेटफॉर्म्स Instagram और Horizon पर इस्तेमाल होंगे।
ये टूल्स कई काम करेंगे
- Reels को अलग-अलग भाषाओं में डब करना
- AI से म्यूजिक बनाना
- Horizon में characters की आवाज बनाना
ElevenLabs पहले से ही voice synthesis और मल्टी लैंग्वेज डबिंग में काम कर रही है। अब यह टेक्नोलॉजी आम सोशल मीडिया यूजर्स और Horizon के क्रिएटर्स तक पहुंच जाएगी। कंपनी के मुताबिक, उसकी आवाज लाब्रेरी में 11,000 से ज्यादा आवाजें और 70 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट मौजूद है। यह स्केल Meta जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म के लिए काफी बड़ा कदम है।
Instagram Creators के लिए सबसे बड़ा फायदा
Instagram पर Reels आज दुनिया भर में देखी जाती हैं, लेकिन भाषा हमेशा से एक बड़ी परेशानी रही है। एक Reel इंग्लिश में होती है तो वह सिर्फ उसी भाषा के लोगों तक ज्यादा असर छोड़ती है। Meta और ElevenLabs की इस नई टेक्नोलॉजी से अब यह समस्या खत्म हो सकती है।
एक ही वीडियो अब कई भाषाओं में बोलेगा
अब क्रिएटर को वीडियो दोबारा शूट नहीं करना पड़ेगा। AI अपने आप वीडियो को दूसरी भाषाओं में डब कर देगा, वो भी natural human voice की तरह। आपने इंग्लिश में Reel बनाई। वही, Reel हिंदी, तमिल, स्पेनिश या अन्य भाषाओं में बोलने लगे और आपको कुछ भी एक्स्ट्रा काम नहीं करना पड़े। भारत जैसे देशों में छोटे क्रिएटर्स को इससे बहुत फायदा मिलेगा।
Horizon में आएंगे नए characters और बेहतर sound
Meta का VR प्लेटफॉर्म Horizon पूरी तरह यूजर्स द्वारा बनाए गए वर्चुअल दुनिया पर चलता है। यहां sound, visuals से भी ज्यादा असर डालता है।
ElevenLabs की टेक से Horizon में ये अपडेट देखने को मिल सकते हैं।
- Characters के लिए अलग-अलग custom आवाजें
- Background narration
- AI-generated music
- Dynamic sound effects
Meta का लक्ष्य Horizon को ‘लिविंग वर्चुअल वर्ल्ड’ बनाना है। बेहतर आवाज और साउंड अनुभव को और भी immersive बना देंगे।
READ MORE: 25% हिस्सेदारी के साथ चीन में बिकेगी Nvidia की H200 AI चिप
ElevenLabs के लिए यह डील इतनी खास क्यों है?
2022 में लॉन्च हुए ElevenLabs की वैल्यू आज 1.1 बिलियन डॉलर है। कंपनी Google और Microsoft के साथ काम कर चुकी है, लेकिन Meta के साथ यह पार्टनरशिप एक अलग स्तर की है।
3.2 बिलियन यूजर्स तक पहुंच
Meta की ऐप्स दुनिया के 3.2 अरब monthly active users तक पहुंचती हैं। इसका मतलब ElevenLabs की आवाजें अब दुनिया भर के आम यूजर्स तक पहुंचेंगी। कंपनी ethical AI पर भी जोर दे रही है। synthetic audio में watermark शामिल करके deepfake का खतरा कम किया जाएगा। Meta भी responsible AI पर काम करता है, इसलिए यह साझेदारी दोनों के लिए एकदम सही फिट है।
READ MORE: आ गया Google का सुपर AI पैक, कीमत कम फायदें ज्यादे…जानिए यहां
Meta की बड़ी AI स्ट्रेटेजी का अहम हिस्सा
Meta पिछले दो वर्षों से AI पर जोर दे रहा है।
- Llama Models
- Meta AI
- Video और image tools
ऑडियो Meta के AI सिस्टम का missing piece था। ElevenLabs इस कमी को पूरा कर देता है। Reels की automatic language dubbing, Horizon में नई आवाजें और creators के लिए नए AI tools ये सभी Meta की multimodal AI strategy को और मजबूत करेंगे।
