WhatsApp Ad: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में एक बात हमेशा कॉमन होती है वो यूज़र बेस बढ़ते ही मॉनेटाइजेशन मोड में आ जाना। जाते हैं। अब इसी दौर में मैसेजिंग ऐप WhatsApp भी शामिल हो गई है। सबसे बड़ी मैसेजिक ऐप के रूप में 15 साल तक पूरी तरह एड-फ्री रहने के बाद अब WhatsApp पर स्टेटस और चैनल्स में विज्ञापन दिखना शुरू हो गए हैं। यह कोई फीचर अपडेट नहीं है। यह Meta की एक लंबी रणनीति का हिस्सा है, जिसमें WhatsApp को सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं, बल्कि एक कॉमर्शियल हब के रूप में विकसित करने की कोशिश की जा रही है।
व्हाट्सऐप पर अब स्टेटस के बीच दिखेंगे प्रमोशनल पोस्ट, लेकिन कंट्रोल आपके हाथ में रहेगा। जानें कैसे सेटिंग्स बदलकर एड प्रेफ़रेंस मैनेज करें।
WhatsApp पर Ads कहीं Meta की रणनीति तो नहीं
मेटा पहले से ही Facebook और Instagram को एड-ड्रिवन प्लेटफॉर्म के रूप में उपयोग करता रहा है। लेकिन 2 अरब से ज्यादा सक्रिय यूजर्स वाले WhatsApp अब तक इस सिस्टम से बाहर था। WhatsApp में विज्ञापन नहीं होते थे, चैट्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड रहती हैं और राजस्व के प्रमुख स्रोत सीमित थे। अब स्टेटस और चैनल्स में विज्ञापन दिखना इस बात की घोषणा है कि WhatsApp अब कमाई का नया इंजन बनने जा रहा है।
स्टेटस और चैनल शामिल में विज्ञापन क्यों?
Meta ने साफ कर दिया है कि चैट्स में कोई विज्ञापन नहीं आएगा। प्राइवेट मैसेजेज़, कॉल्स और मीडिया को एड टारगेटिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पहले की तरह सुरक्षित रहेगा यह कदम इसलिए भी अहम है क्योंकि WhatsApp को दुनिया का सबसे विश्वसनीय प्राइवेट मैसेजिंग ऐप माना जाता है। स्टेटस और चैनल पब्लिक-फेसिंग फीचर्स हैं। इसलिए Meta इन्हें बिज़नेस डिस्कवरी ज़ोन बनाना चाहता है।
READ MORE: लीक्स ने खोली OnePlus 15T की पूरी तस्वीर, फटाफट जानिए फोन क्यों है खास?
यूज़र्स की प्रतिक्रिया मिश्रित लेकिन चौंकाने वाली नहीं
भारत, यूरोप और कई देशों में यूज़र्स ने स्टेटस और चैनल के बीच आने वाले स्पॉन्सर्ड पोस्ट की स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। कई लोगों ने इसे परेशान करने वाला बदलाव करार दिया है। वहीं, कुछ यूज़र्स ने इसे Instagram Stories जैसा अनुभव बताया है। अब सवाल उठता है क्या वास्तव में यह बदलाव व्हाट्सऐप को Instagram के स्टोरी मॉडल के करीब ले जा रहा है।
यूजर्स एड ऐसे करें कंट्रोल और मैनेज
WhatsApp ने यूजर्स को पूरी तरह एड के हवाले नहीं छोड़ा है। आप एड को हाइड, रिपोर्ट, और प्रेफरेंस एडजस्ट कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके स्टेटस पर विज्ञापन दिखे तो आप इन प्रक्रियाओं को फ्लो कर हटा सकते हैं। सबसे पहले, एड पर दिख रहे Sponsored लेबल पर टैप करें। फिर Hide Ad चुनें और अंतमें, तीन डॉट मेन्यू में जाकर एड हाइड करने की पुष्टि करें। वहीं, विज्ञापन मैनेज करने के लिए आप सबसे पहले Settings खोलें। Account Center में जाएं। फिर Account Settings को खोलें और अंतमें यहां आप अपनी Ad Preferences मैनेज कर सकते हैं। यह फीचर Facebook और Instagram के एड मैनेजमेंट सिस्टम की तरह काम करता है।
READ MORE: गजब! अब आपका iPhone बन जाएगा पोर्टेबल म्यूजिक स्टेशन….जानें कैसे?
प्राइवेट चैटिंग ऐप से बिज़नेस मॉडल का सफर
WhatsApp अब सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं है। Meta धीरे-धीरे इसे बिज़नेस सर्विसेज़, पेमेंट सिस्टम, ब्रॉडकास्ट चैनल और अब एड प्लेटफॉर्म में बदल रहा है। जैसे Facebook में टाइमलाइन एड्स और Instagram में स्टोरी एड्स होते हैं, वैसे ही WhatsApp में स्टेटस एड्स इसका नया स्वरूप होंगे। Meta ने इसे एक बड़े पब्लिक रोलआउट के रूप में पेश किया है। यह WhatsApp के बिज़नेस मॉडल का स्थायी हिस्सा बनने जा रहा है।
WhatsApp स्टेट्स में एड बदलाव का संकेत
WhatsApp ने फिलहाल चैट्स को एड-फ्री रखकर यूज़र प्राइवेसी को प्राथमिकता दी है, लेकिन स्टेटस और चैनल अब WhatsApp का नया एड जोन बन चुका हैं। लेकिन इसका कंट्रोल यूजर्स हाथों में रहेगा।
