कम दाम में बढ़ियां स्मार्टफोन चाहते हैं तो आपके लिए यह मॉडल हो सकता है खास

7 mins read
68 views
lava play max full review specs price
December 10, 2025

Lava Play Max: देश का स्वदेशी ब्रांड Lava ने एक बार फिर मिड-रेंज स्मार्टफोन बाजार में दस्तक दी है। इसे वे यूजर्स जो Smartphone लेना तो चाहते हैं लेकिन रेंज उनके लिए फीट नहीं बैठता रहता है। ऐस यूजर्स के लिए स्वदेश निर्मित कंपनी लावा ने खास तौर पर नया फोन पेश किया है। कंपनी ने नया Lava Play Max पेश किया है। जिसकी कीमत 12999 रुपये से शुरू होती है। दमदार डिस्प्ले और परफार्मेंस के मामले में पॉवरफुल है।

इस कंपनी का नया मॉडल जो कम दाम में देता है तेज परफॉर्मेंस, कूलिंग टेक जैसी सुविधा जानें पूरी डिटेल्स यहां।       

गेमिंग के शौकिन के लिए है जबरदस्त

देखने में यह फोन कई मजबूत फीचर्स के साथ आता है पर कुछ ऐसे पहलू भी हैं जो इसे मुकाबले में थोड़ा कमजोर बनाते हैं। Lava Play Max की सबसे बड़ी खासियत इसका डिस्प्ले और परफॉर्मेंस सेटअप है। फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यानी स्क्रॉलिंग, गेमिंग और स्ट्रीमिंग, सबकुछ स्मूद महसूस होता है। इस सेगमेंट में इतने अच्छे डिस्प्ले का मिलना यूजर्स के लिए प्लस पॉइंट है। वहीं, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, जो नई 4 एनएम तकनीक पर आधारित है। कंपनी ने इसे वेपर चेंबर कूलिंग जैसी तकनीक के साथ तैयार किया है, जिससे लंबे गेमिंग सेशन में फोन ज्यादा गर्म नहीं होता।

READ MORE- Intel-Tata में हुई डील: अब भारत में लिखा जाएगा चिप का भविष्य

बैटरी पॉवर थोड़ा कम, लेकिन 33 वॉट चार्जिंग सपोर्ट है

लेकिन अगर फोन की बैटरी की बात करें, तो थोड़ा सा निराशा हाथ लगती है। Lava पिछले कई मॉडलों में 5000 एमएएच बैटरी से आगे नहीं बढ़ पाई है और Play Max भी उन्हीं पैमानों पर टिकता दिखाई देता है। इस प्राइस रेंज में जहां दूसरी कंपनियां 6000 एमएएच या उससे अधिक बैटरी दे रही हैं। वहीं Lava अपने यूजर्स की मांग को पूरा करने में सुस्त है। 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जरूर है, लेकिन बैटरी कैपेसिटी में कोई खास सुधार नहीं किया गया है।

READ MORE-  Google करेगा 2026 में पहली AI स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च

50 मेगापिक्सल का एआई बैक कैमरा भी मिलेगा

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का एआई बैक कैमरा है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।  जिसे सामान्य उपयोग के लिए ठीक-ठाक परफॉर्मेंस माना जाता है। स्टोरेज को मामले में ठीक है। 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ इसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन Android 15 पर रन करता है और आईपी54 रेटिंग के साथ आता है।  यह धूल और पानी के छींटों से सुरक्षा देता है। Lava Play Max को दो नए रंग विकल्पों डेक्कर ब्लैक और हिमालय व्हाइटमें लॉन्च किया गया है।

बैटरी पर ध्यान देने की है जरूरत

इस तरह देखें तो Lava Play Max उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है, जिन्हें बेहतर डिस्प्ले, मजबूत प्रोसेसर और स्मूद परफॉर्मेंस चाहिए। हालांकि बड़ी बैटरी के चाहने को थोड़ा मायूसी हाथ लगेगी। कंपनी को थोडा बैटरी पर ध्यान देने की जरूरत है अगर ऐसा कर लेती है तो मिड रेंज में एक बढ़िया विकल्प बनकर उभर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

instagram
Previous Story

Instagram यूजर्स के लिए आ गया नया घांसू फीचर, फायदे जानकर कह उठेंगे वाह!

Nvidia
Next Story

25% हिस्सेदारी के साथ चीन में बिकेगी Nvidia की H200 AI चिप

Latest from Gadgets

Don't Miss