Lava का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स के साथ और बहुत कुछ

5 mins read
97 views
Lava
December 12, 2024

अगर आप भी नए फोन की तलाश कर रहे हैं और आपका बजट भी बहुत कम है तो ये खबर आपके बहुत काम आएगी, क्योंकि Lava का ये शानदार फोन आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Lava O3 Pro: अगर आप भी कम बजट में नए फोन की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है। यहां हम आपको 8 हजार से भी कम कीमत पर शानदार फोन बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में लॉन्च हुआ है। इसके अलावा इस फोन में कई ऐसे फीचर हैं जो आपके बड़े काम की होगी। हम जिस फोन की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि Lava है। बता दें कि Lava ने अपने चाहने वालों के लिए लो बजट सेगमेंट में बेहद दमदार स्मार्टफोन पेश किया है। Lava का ये नया स्मार्टफोन Lava O3 Pro है।

फोन में मिलेगा भारी डिस्काउंट

Lava O3 Pro को Amazon से खरीद सकते हैं। खास बात ये है कि इस सस्ते स्मार्टफोन में भी कंपनी अपने ग्राहकों कों और भी पैसे बचाने का ऑफर दे रही है। इस शानदार फोन को आप शानदार डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। बता दें कि Lava ने Lava O3 Pro को सिंगल वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इस फो में आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी, जो दूसरे फोन के मुकाबले ठीक-ठाक है।

Lava ने Lava O3 Pro को सिर्फ 6999 रुपये की कीमत में पेश किया है। वहीं इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे जिनमें ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी पर्पल शामिल हैं। इस फोन में आप एक्स्ट्रा बचत भी कर सकते हैं। कंपनी बैंक कार्ड पर इस पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है।

फोन में आपको क्या-क्या मिलेगा

  • Lava O3 Pro में आपको 6.56 इंच की HD प्लस डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • इसमें आपको 4GB फिजिकल रैम के साथ 4GB वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।
  • स्मार्टफोन में आपको Unisoc T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है।
  • सस्ता होने के बावजूद इसमें आपको शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें आपको रियर पैनल में 50MP का कैमरा मिलता है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Gmail
Previous Story

Gmail के ये बेहतरीन फीचर्स यकीनन नहीं जानते होंगे आप

Elon Musk
Next Story

Elon Musk बनें दुनिया के पहले अरबपति, 400 अरब डॉलर के पार हुई संपत्ति

Latest from Gadgets

Don't Miss