Hong Kong IPO के लिए HashKey ने हासिल की बड़ी सफलता

6 mins read
27 views
Hong Kong IPO के लिए HashKey ने हासिल की बड़ी सफलता
December 1, 2025

HashKey HKEX: हांगकांग का पहला लिस्टेड क्रिप्टो एक्सचेंज HashKey Holdings ने हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में अपनी लिस्टिंग की सुनवाई सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इस मंजूरी के साथ HashKey हांगकांग का सबसे बड़ा लाइसेंस्ड डिजिटल एसेट एक्सचेंज बन गया है। HKEX ने बताया कि JPMorgan Chase, Guotai Haitong Securities और Guotai Junan International इस लिस्टिंग के संयुक्त स्पॉन्सर हैं।

2024 में HashKey ने लगभग 81.9 बिलियन डॉलर का ट्रेडिंग वॉल्यूम किया। कंपनी की आय लगभग 92.6 मिलियन डॉलर थी, जबकि नुकसान 99.3 मिलियन डॉलर रहा। इसके पास लगभग 212 मिलियन डॉलर कैश और 76 मिलियन डॉलर डिजिटल एसेट्स थे। यह दिखाता है कि कंपनी के पास तरलता है और साथ ही डिजिटल मुद्राओं में पर्याप्त निवेश भी किया गया है।

HashKey Holdings ने HKEX से लिस्टिंग मंजूरी की हासिल, बना हांगकांग का सबसे बड़ा लाइसेंस्ड क्रिप्टो एक्सचेंज

डिजिटल एसेट सेवाओं का विस्तार

HashKey सिर्फ ट्रेडिंग एक्सचेंज नहीं है, बल्कि यह एशिया और दुनिया भर में ट्रांजैक्शन फैसिलिटेशन, ऑन-चेन समाधान और एसेट मैनेजमेंट जैसी सेवाएं भी देता है। 30 सितंबर तक, HashKey ने अपने प्लेटफॉर्म पर 80 डिजिटल एसेट्स की पेशकश की, जिसमें Bitcoin, Ethereum, Tether, USDC, Solana, LINK, AVAX, DOGE, UNI और XRP शामिल हैं। इसके बर्मुडा प्लेटफॉर्म पर 72 और डिजिटल एसेट्स उपलब्ध हैं। एक्सचेंज ने अब तक HK 1.3 ट्रिलियन डॉलर के स्पॉट ट्रेड्स किए हैं और OTC ऑपरेशन्स से भी राजस्व आता है।

HashKey संस्थागत सेवाएं भी प्रदान करता है।  सितंबर तक कुल कमिटमेंट्स HK 29 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी थीं, जिसमें Layer-2 HashKey Chain पर HK 1.7 बिलियन डॉलर के टोकनाइज्ड रियल वर्ल्ड एसेट्स शामिल हैं।

कंपनी HK 7.8 बिलियन डॉलर फंड्स को वेंचर और सेकेंडरी मार्केट इन्वेस्टमेंट्स के जरिए मैनेज करती है। इसके फ्लैगशिप फंड्स ने अब तक 400 से ज्यादा निवेश पूरे किए हैं।

READ MORE: Dogecoin में तेजी: Thumzup का DogeHash में 2.5 मिलियन डॉलर का निवेश

वित्तीय प्रदर्शन और बाजार स्थिति

HashKey की आय 2022 में HK 129 मिलियन डॉलर से बढ़कर 2024 में HK 721 मिलियन डॉलर हो गई। ग्रॉस मार्जिन 2025 के मध्य तक 65% था। नुकसान का मुख्य कारण बाजार की अस्थिरता और तेजी से व्यवसाय विस्तार था। अगस्त तक कंपनी के पास HK 1,657 मिलियन डॉलर कैश और HK 592 मिलियन डॉलर डिजिटल एसेट्स थे।

READ MORE: Shiba Inu, Dogecoin और रेमिटिक्स: क्रिप्टो मार्केट में निवेशकों की नई पसंद

हांगकांग में डिजिटल एसेट और स्टेबलकॉइन के नियम स्पष्ट हैं। मई में पास हुए Stablecoins Bill के अनुसार, कंपनियों को HKMA से अनुमति लेनी होगी, ग्राहक फंड अलग रखना होगा, रिजर्व मैनेज करना होगा और ग्राहकों को फंड रिडीम करने की सुविधा देना होगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

vibe coding feature update
Previous Story

अब वीडियो को स्मार्टली स्कैन कर सही टोन और स्टाइल में बदल देगा यह नया फीचर

RealmeP4x5G
Next Story

लॉन्च से पहले लीक हुआ इस नया फोन का कीमत…फटाफट जानिए सबकुछ

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss