आ गया बहुरूपिया रोबोट जो पलभर में बदल लेता है रूप…खूबियां जान रह जाएंगे दंग!

8 mins read
26 views
December 1, 2025

Morphing Robot:  Robot का नाम लेते ही लोग इंसान की तरह काम करनेवाले मशीन के तौर पर देखने लगते हैंय़ सोचने लगते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब यह परिभाषा तेजी से बदल रही है। दरअसल, चीन की एक कंपनी ने Limx Dynamics एक रोबोट का झलक दिखाया है जो चलते-चलते पलभर में Dinosaur बन जाता है तो कभी हाथी भी बन जाता है। निश्चित रूप से यह मनोरंजन और अनुभव बेस्ट उद्योगों में एक नई क्रांति दिख रही है। वीडियो देखकर लोग हैरान भी हैं और आनंद भी ले रहे हैं। यह कंपनी के TROAN1 प्लेटफॉर्म पर बना है।

ऐक ऐसा रोबोट जो पलभर में बदल लेता है रूप…कभी भी किसी जानवर का घारण का कर सकता है रूप…जानिए और क्या है खासियत।

एक रोबोट स्वरूप अनेक

LimX डायनामिक्स ने जिस रोबोट का प्रदर्शन किया है, वह असल में एक ‘मॉर्फिंग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म’ की शुरुआत माना जा रहा है। इसका केंद्रीय ढांचा TROAN1 नाम के सिस्टम पर आधारित है। इस सिस्टम की खासियत इसकी बहुमुखी बनावट है। मूल रूप से यह एक मजबूत, दो पैरों पर चलने वाला रोबोट है, लेकिन इसके ऊपर मिनटों में अलग-अलग स्किन लगाई जा सकती है, जिससे यह डायनासोर, हाथी या किसी अन्य जीव का रूप धारण कर लेता है। जो देखने में बिल्कुल असली जैसा लगता है। चालढ़ाल भी हूबहू। धीरे-धीरे चलते हुए हाथी की चाल, या आगे झुककर दहाड़ते डायनासोर की शक्ल एक ही मशीन में कई दुनियाओं का अनुभव मिलता है।

संतुलन विज्ञान की नई मिसाल

इस रोबोट की सबसे बड़ी ताकत इसकी स्थिरता है। आमतौर पर दो पैरों वाले रोबोट धक्का लगते ही गिर जाते हैं या हिलने लगते हैं, लेकिन TROAN1 सिस्टम ने इस कमी को लगभग समाप्त कर दिया है। वीडियो में लोग इसे धक्का देते हैं, पैर खींचते हैं, ठेलते हैं, बावजूद कभी अनबैलेंस नहीं होता है। पलभर अपनेआप को इतना संतुलित कर लेता है कि गिरने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।

READ MORE: Nano Banana Pro और Gemini 3 Pro के फ्री यूजर्स को लगा झटका!

एंटरटेनमेंट क्षेत्र में उद्योग का भविष्य

खासकर, इस रोबोट को पर्यटन स्थलों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसे पार्क, गार्डन और म्यूजियम में भी घूमाय जा सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि बच्चे इस असली जैसे दिखनेवाले  डायनासोर को देख सकेंगे। टच कर सकेंगे और उसके साथ फोटो या सेल्फी भी ले सकेंगे। जिससे बच्चों को मनोरंजन करते हुए जानवरों की जानकारी भी मिल जाएंगे। असली जानवरों की जगह ऐसे जीवंत, नियंत्रित और शिक्षाप्रद रोबोट बेहतर विकल्प बन सकते हैं। कभी डायनासोर, कभी ड्रैगन, कभी प्रागैतिहासिक जीव एक ही मशीन पार्क के कई सेक्शनों में अलग-अलग अनुभव दे सकती है।

READ MORE:  Tom Lee की BitMine ने फिर बढ़ाई Ethereum होल्डिंग्स

डिजाइन में लचीलापन, संचालन में आसानी

स्किन बदलने की लचीलापन इस रोबोट को एक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म बनाती है। जरूरत के हिसाब से उसकी ऊंचाई, शरीर का फैलाव, रंग, बनावट सब मिनटों में बदले जा सकते हैं। मतलब, कभी कुछ भी बन सकता है। साथ ही यह बिना पहियों के चल सकता है और यदि सपाट रास्ता हो तो छोटे पहिए जोड़कर गति बढ़ाई जा सकती है। इस रोबोट के अंदर Sensor और कंप्यूटर लगे हैं जो जमीन की स्थिति को पहले ही भांप लेता है। इससे गिरने के संभावित खतरे को आसानी से समझकर अपना संतुलन बना लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Google Android 17 में जल्द आने वाला बड़ा अपडेट

Ripple को सिंगापुर में पेमेंट सेवाओं का विस्तार, MAS ने दी मंजूरी
Next Story

Ripple को सिंगापुर में पेमेंट सेवाओं का विस्तार, MAS ने दी मंजूरी!

Latest from Robotics

Don't Miss