अबू धाबी ने Ripple के RLUSD को दी हरी झंडी

9 mins read
50 views
November 27, 2025

Ripple RLUSD: Ripple के अमेरिकी डॉलर से जुड़े stablecoin Ripple USD को अबू धाबी की Financial Services Regulatory Authority की ओर से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। इसे Accepted Fiat Referenced Token का दर्जा दिया गया है। इस फैसले के बाद अब RLUSD को Abu Dhabi Global Market के अंदर उपयोग किया जा सकेगा जो दुनिया के सबसे सख्त और सुरक्षित क्रिप्टो रेगुलेटरी क्षेत्रों में से एक माना जाता है।

Ripple का डॉलर-आधारित RLUSD अब ADGM में आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त कर चुका है। यह मंजूरी कैसे Middle East को क्रिप्टो और स्टेबलकॉइन इनोवेशन का हब बना रही है।

RLUSD को मंजूरी का मतलब क्या है?

FSRA की मंजूरी मिलने का अर्थ है कि अब ADGM में लाइसेंस प्राप्त कंपनियां RLUSD का इस्तेमाल कर सकेंगी। हालांकि, उन्हें उन सभी नियमों और जिम्मेदारियों का पालन करना होगा, जो Fiat रेफरेंस्ड टोकन के लिए तय किए जाते हैं। Fiat Referenced Token वह टोकन होता है जिसकी कीमत किसी सरकारी मुद्रा पर आधारित होती है। RLUSD की वैल्यू अमेरिकी डॉलर से जुड़ी है। यह मंजूरी Ripple के लिए मध्य पूर्व में एक मजबूत कदम है, जहां सरकारें डिजिटल एसेट्स के लिए पहले से ही आधुनिक और स्पष्ट नियम बना चुकी हैं।

Ripple की मजबूत पकड़ और तेजी से बढ़ता मार्केट

Ripple में Stablecoins डिविजन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जैक मैकडोनाल्ड ने कहा है कि यह मंजूरी कंपनी की नियामक अनुपालन और ग्राहकों के प्रति भरोसे को और मजबूत करती है। उन्होंने बताया कि RLUSD का मार्केट कैप 1 बिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच गया है, संस्थागत उपयोगकर्ता इसे तेजी से अपना रहे हैं। यह अब collateral, payments और अन्य वित्तीय उपयोगों में लोकप्रिय हो रहा है।

Ripple का RLUSD New York Department of Financial Services के तहत Limited Purpose Trust Company Charter के माध्यम से जारी किया गया था। लॉन्च के बाद से यह 1.2 बिलियन डॉलर से अधिक के मार्केट कैप तक पहुंच चुका है।

Ripple का दावा है कि RLUSD पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी है क्योंकि इसके पीछे 1:1 USD रिजर्व रखा गया है, हाई क्वालिटी लिक्विड एसेट्स का उपयोग होता है, थर्ड पार्टी ऑडिट और अटेस्टेशन होते हैं, रिजर्व पूरी तरह अलग रखे जाते हैं और स्पष्ट Redemption terms मौजूद हैं।

डिजिटल एसेट्स का नया ग्लोबल हब

Ripple के मध्य पूर्व और Africa के मैनेजिंग डायरेक्टर रीस मेरिक ने कहा है कि UAE आज दुनिया में डिजिटल एसेट नियमों के मामले में सबसे आगे है। उनके अनुसार, ADGM की मंजूरी RLUSD को एक भरोसेमंद और उच्च मानकों वाला Stablecoin बनाती है। ADGM के चीफ मार्केट डेवलपमेंट ऑफिसर अरविंद रमामूर्ति ने भी Ripple को बधाई दी और कहा कि उनकी रेगुलेटरी प्रणाली नवाचार को सुरक्षित तरीके से बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है।

READ MORE: Ripple का RLUSD स्टेबलकॉइन: ग्लोबल और अफ्रीकी बाजार में विस्तार

RLUSD कहां इस्तेमाल होगा?

Ripple का कहना है कि यह मंजूरी अब RLUSD को कई महत्वपूर्ण वित्तीय गतिविधियों में मदद करेगी।

  • अब देशों के बीच पैसा भेजना और भी तेज और सरल होगा।
  • यूजर्स USD से क्रिप्टो और वापस USD में सुरक्षित रूप से जा सकेंगे।
  • व्यापारिक और बड़े वित्तीय लेनदेन Ripple Prime जैसे प्लेटफॉर्म पर और मजबूत होंगे।

Middle East Ripple के लिए पहले से ही एक प्राथमिक बाजार है। कंपनी ने हाल ही में Bahrain में नई साझेदारी की है, Absa Bank को ऑनबोर्ड किया है और UAE के Zand Bank और Mamo पहले ही Ripple की ब्लॉकचेन सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं।

READ MORE: NASA और Ripple: फैल रही अफवाहों का क्या है सच ?

यह मंजूरी क्यों महत्वपूर्ण है?

UAE दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल है जहां डिजिटल एसेट्स को लेकर मजबूत और आगे की सोच वाले नियम पहले से मौजूद हैं। ADGM की मंजूरी के बाद RLUSD एक सुरक्षित और रेगुलेटेड stablecoin बन गया है, Ripple को Middle East में और गहरा विस्तार मिलेगा, संस्थानों को एक भरोसेमंद stablecoin का विकल्प मिलेगा, स्टेबलकॉइन मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और Cross border finance और डिजिटल पेमेंट्स का भविष्य मजबूत होगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भारत में आज होगा Nothing का कम बजट में घांसू फिचर्स वाला फोन लॉन्च

अब अंतरिक्ष में भी होगा AI एंट्री!... जानिए कैसे और कब तक है संभव
Next Story

अब अंतरिक्ष में भी होगा AI एंट्री!… जानिए कैसे और कब तक है संभव

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss