Robinhood ने Susquehanna के साथ Prediction Market में बढ़ाया कदम

6 mins read
29 views
Robinhood ने Susquehanna के साथ Prediction Market में बढ़ाया कदम
November 26, 2025

Robinhood Prediction Market: Robinhood अब Prediction Markets की दुनिया में और मजबूत एंट्री करने जा रहा है। कंपनी ने ट्रेडिंग दिग्गज Susquehanna International Group के साथ मिलकर एक नया ज्वाइंट वेंचर बनाया है। इसके तहत अमेरिका में एक रेगुलेटेड फ्यूचर और Derivatives Exchange शुरू किया जाएगा। इसके साथ एक नया Clearinghouse भी तैयार किया जाएगा।

Robinhood और SIG मिलकर अमेरिका में नया रेगुलेटेड Futures और Derivatives Exchange लॉन्च करने जा रहे हैं। यह कदम Prediction Markets को और तेजी देगा और ग्राहकों को रियल वर्ल्ड इवेंट्स पर ट्रेडिंग का बेहतर मौका देगा।

नया एक्सचेंज कैसे बनेगा?

Robinhood और SIG मिलकर MIAXdx नाम के एक CFTC-लाइसेंस्ड प्लेटफॉर्म को खरीद रहे हैं। यह प्लेटफॉर्म इस समय Miami International Holdings के पास है। इस डील के बाद नए वेंचर पर Robinhood का मुख्य कंट्रोल होगा, जबकि MIAX अपनी 10% हिस्सेदारी रखेगा।

SIG शुरुआत में Liquidity Provider के रूप में काम करेगा ताकि पहले दिन से ही प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त ट्रेडिंग हो सके। समय के साथ और मार्केट मेकर्स भी जुड़ेंगे। इस नए एक्सचेंज का लक्ष्य है कि 2026 तक ऑपरेशन्स शुरू कर दिए जाएं।

Robinhood के VP और GM JB Mackenzie ने बताया कि यूजर्स Prediction Markets में तेजी से दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कंपनी इसी मांग को देखते हुए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और ज्यादा इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लाना चाहती है।

Finance और Crypto का मिलन

Prediction Markets धीरे-धीरे वित्तीय दुनिया और क्रिप्टो दोनों में लोकप्रिय हो रहे हैं। यहां यूजर्स चुनावों, खेल मुकाबलों, आर्थिक रिपोर्ट्स और अन्य रियल वर्ल्ड घटनाओं पर दांव लगा सकते हैं। Crypto सेक्टर में Polymarket जैसे प्लेटफॉर्म ने इस ट्रेडिंग को बेहद आसान बना दिया है। यह ब्लॉकचेन आधारित ट्रेडिंग है इसलिए यह तेज और लचीला माना जाता है। इसी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए रेगुलेटेड कंपनियां अब अपनी सुविधा लेकर आ रही हैं।

Robinhood पहले भी CFTC रेगुलेटेड Kalshi के साथ पार्टनरशिप कर चुका है। इसके जरिए यूजर्स राजनीति, अर्थव्यवस्था और खेलों से जुड़े इवेंट कॉन्ट्रैक्ट्स ट्रेड कर पा रहे हैं। अगस्त में NFL और NCAA फुटबॉल मार्केट्स भी शामिल किए गए थे।

READ MORE: Tuttle Capital ने लॉन्च किए नए Crypto Blast ETF

यह कदम क्यों बड़ा माना जा रहा है?

Prediction Markets अब पारंपरिक वित्त और क्रिप्टो दोनों के बीच एक मजबूत सेतु बन रहे हैं। बड़े प्लेटफॉर्म्स इस क्षेत्र में लगातार कदम बढ़ा रहे हैं।

  • Coinbase अपना prediction-market मॉडल डेवलप कर रहा है।
  • Gemini अपनी Gemini Titan Exchange के लिए CFTC से मंजूरी चाहता है।
  • Kalshi और Robinhood पारंपरिक यूजर्स में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
  • Polymarket ऑन-चेन मार्केट होने के चलते तेज settlements और flexible trading देता है।

READ MORE: Crypto को लेकर ट्रंप ने क्या कहा? बताया Bitcoin पर खतरा

Robinhood का नया CFTC-licensed एक्सचेंज इस मुकाबले को और तेज कर देगा। आने वाले समय में यह तय होगा कि लोग रेगुलेटेड Prediction Markets चुनेंगे या फिर ब्लॉकचेन आधारित ऑन-चेन मार्केट्स।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

युवाओं के लिए लॉन्च हुआ स्टाइलिश Fastrack का Smartwatch
Previous Story

युवाओं के लिए लॉन्च हुआ स्टाइलिश Fastrack का Smartwatch

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss