Steak n Shake: 91 साल पुरानी अमेरिकी फास्ट-फूड चेन Steak ’n Shake ने Bitcoin को लेकर बड़ा कदम उठाया है। लगभग छह महीने पहले कंपनी ने Lightning Network के जरिए BTC भुगतान लेना शुरू किया था। अब कंपनी का कहना है कि इस बदलाव ने उसकी बिक्री, ग्राहकों और बिज़नेस रणनीति पर सकारात्मक असर डाला है।
Steak ’n Shake का Bitcoin प्रयोग अब लंबी अवधि की रणनीति बन गया। Strategic Bitcoin Reserve से कंपनी स्टोर सुधार और विस्तार कर रही है, जबकि ग्राहक भी BTC पेमेंट से जुड़े हैं।
Bitcoin पेमेंट से बिक्री में 15% से ज्यादा बढ़ोतरी
कंपनी ने 17 नवंबर को X पर बताया कि Bitcoin पेमेंट अपनाने के बाद same-store sales में 15% से ज्यादा का उछाल आया है। Steak ’n Shake के अनुसार यह बढ़ोतरी कम प्रोसेसिंग फीस, क्रिप्टो यूजर्स के बीच बढ़ती ब्रांड चर्चा और नई Strategic Bitcoin Reserve की शुरुआत इन तीन वजहों से हुई है। Lightning Network की कम फीस ने कंपनी के खर्च घटाए और नए क्रिप्टो यूजर्स को आकर्षित किया।
Six months ago today, Steak n Shake launched its burger-to-bitcoin transformation when we started accepting bitcoin payments. We then created the Bitcoin Steakburger, and after that, stack ‘n sats, in tandem with the Strategic Bitcoin Reserve. Now we are pursuing the expansion of…
— Steak ‘n Shake (@SteaknShake) November 16, 2025
फास्ट-फूड चेन का यूनिक BTC मॉडल
कंपनी ने 1 नवंबर को Strategic Bitcoin Reserve (SBR) लॉन्च किया। इस रिजर्व मॉडल की खासियत ग्राहक द्वारा किए गए हर BTC भुगतान को रिजर्व में रखा जाता है उसे डॉलर में कन्वर्ट नहीं किया जाता है। यानी MicroStrategy और Tesla की तरह कंपनी मार्केट से BTC खरीदने के बजाय, ग्राहकों के पेमेंट से रिज़र्व बना रही है। इससे जोखिम कम होता है और रिजर्व ऑर्गेनिक तरीके से बढ़ता है। हर Bitcoin Meal पर 210 sats OpenSats को दान, रसीद अपलोड करने वालों को Fold ऐप में 5 BTC डॉलर रिवॉर्ड, Bitcoin थीम वाले मेन्यू आइटम Bitcoin Steakburger, Stack ’n Sats शामिल है।
READ MORE: Coinbase ने Q3 में खरीदे 2,772 Bitcoin, निवेश में बड़ा दांव!
स्टोर अपग्रेड और विस्तार में भी Bitcoin मददगार
Steak ’n Shake ने बताया कि उनका सिस्टम अब self-sustaining हो गया है।
- BTC पेमेंट से बिक्री बढ़ती
- बिक्री से Strategic Bitcoin Reserve बनता
- रिजर्व से नया निवेश संभव होता है।
कंपनी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही El Salvador में भी विस्तार करेगी। वह देश जिसने Bitcoin को कानूनी मुद्रा बनाया था। Jack Dorsey जैसे बड़े नामों ने भी BTC से भुगतान करके कंपनी का समर्थन किया था।
READ MORE: Crypto को लेकर ट्रंप ने क्या कहा? बताया Bitcoin पर खतरा
क्या यह मॉडल फूड इंडस्ट्री में नया ट्रेंड बनेगा?
दुनिया में आर्थिक दबाव और कमजोर होती मुद्राओं के बीच कई कंपनियां Bitcoin को ट्रेज़री के रूप में अपना रही हैं। Steak ’n Shake पहली बड़ी फास्ट-फूड चेन है जिसने BTC पेमेंट को सीधे अपनी कॉर्पोरेट रिजर्व रणनीति से जोड़ा है। यह मॉडल तेजी से लोकप्रिय हो सकता है, लेकिन यह Bitcoin के रोजमर्रा के भुगतान में कितनी पकड़ बनाता है। फिलहाल, कंपनी का कहना है कि बर्गर से BTC तक का सफर जारी रहेगा, और यह प्रयोग अब स्थायी रणनीति बन चुका है।
