अब Starlink को मिलेगा सीधी टक्कर, जानिए कौन है यह कंपनी

8 mins read
306 views
अब Starlink को मिलेगा सीधी टक्कर, जानिए कौन है यह कंपनी
November 17, 2025

Amazon Leo: एलन मस्क की कंपनी Starlink लंबे समय से दुनिया में सैटेलाइट इंटरनेट का सबसे बड़ा नाम बनी हुई है, लेकिन अब इसे टक्कर देने के लिए Amazon वैश्विक बाजार में उतर आई है। कंपनी अपनी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट Project Kuiper का नाम बदलकर Amazon Leo के साथ धमाकेदार एंट्री करेगी। । इससे साफ हो गया है कि अमेज़न अब पूरी ताकत के साथ इस क्षेत्र में उतरने जा रहा है। माना रहा है कि अमेज़न Leo की एंटरप्राजेज सेवाएं इसी साल शुरू कर सकती है। वहीं, आम लोगों इसका लाभ अगले साल उठा सकते हैं। उद्देश्य उन इलाकों को कनेक्टिविटी देने का, जहाँ आज भी मोबाईल नेटवर्क आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति में Amazon Leo को सिर्फ स्टारलिंक का विकल्प नहीं, बल्कि अरबों लोगों के लिए एक नई डिजिटल लाइफ़लाइन के रूप में देखा जा रहा है। यह नेटवर्क लॉ अर्थ ऑरबिट मे स्थानांतरित किए गए सैटैलाइट से चलेगा। जैसा कि Amazon Leo नाम से ही स्पष्ट है।

Starlink को सीधी चुनौती देने जा रहा है यह कंपनी, बदलकर रख देगा सैटेलाइट इंटरनेट का भविष्य मिलेगी नई कनेक्टिविटी

ये है खासियत और कैसे करता है काम

Amazon Leo की खासियत इसका विशाल लो-अर्थ ऑर्बिट LEO सैटेलाइट नेटवर्क है। LEO सैटेलाइट्स धरती से अपेक्षाकृत कम ऊँचाई पर घूमते हैं, जिससे इंटरनेट लेटेंसी काफी कम हो जाती है और यूजर्स को ब्रॉडबैंड जैसी तेज स्पीड मिलती है। जमीन पर अमेज़न विशेष गेटवे स्टेशंस से बड़े एंटीना के जरिए सैटेलाइट्स से हाई-बैंडविड्थ डेटा भेजते और रिसीव करते हैं। डेटा सीधे यूजर्स तक पहुँचता है। यूजर्स अपने घर या ऑफिस में तीन कैटेगरी के छोटे लेकिन स्मार्ट एंटीना इस्तेमाल कर सकेंगे। Leo Nano, Leo Pro और Leo Ultra। इन एंटीना में ऐसे प्रोसेसर लगे हैं जो ऊपर घूम रहे सैटेलाइट से डायरेक्ट कनेक्ट होकर इंटरनेट प्रदान करते हैं। इससे सुदुर इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट आसानी से पहुंच जाता है।

READ MORE – BSNL यूजर्स को जल्द मिलेगा सुपरफास्ट 5G सेवा, सबसे पहले यहां होगा लॉन्च

3,000 से ज्यादा सैटेलाइट्स स्पेस में भेजने की योजना

Amazon Leo के तहत कंपनी करीब 3,000 से ज्यादा सैटेलाइट्स स्पेस में भेजने की योजना बना चुकी है। सभी मिलकर एक बड़ा आकार लेगा। नेटवर्क ट्रैफिक को ऑटो-मैनेज कर सकेगा। अगर किसी हालत में सैटेलाइट के फेल होने पर नेटवर्क अपने आप दूसरों से कनेक्ट होकर सेवा जारी रख सकेगा। यह हाई-रिलायबल टेक्नोलॉजी उन जगहों में भी काम करेगी जहां मौसम, भूगोल या इंफ्रास्ट्रक्चर परंपरागत नेटवर्क के लिए चुनौती बनते हैं। कंपनी ने अभी तक 80 से अधिक रॉकेट लॉन्च बुक किए हैं और इसमें SpaceX, Blue Origin, Arianespace और ULA जैसी दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसियों को शामिल किया है। आनेवाले दिनों में Starlink और Amazon Leo की तुलना दिलचस्प हो जाएगी। Starlink पहले से ही लाखों यूजर्स तक पहुंच बना चुकी है। वहीं Amazon Leo बड़े नेटवर्क, विशाल लॉजिस्टिक्स और अमेज़न की तकनीकी ताकत से मार्केट में बड़ा बदलाव कर सकती है। Amazon Leo के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिल सकता है।

READ MORE- AI फेक फोटो-वीडियो बनाने वालों की खैर नहीं, इस देश ने बनाया कड़ा कानून

गजब! अब फैक्ट्री में बनेंगा सर्जन, कठिन ऑपरेशन होगा सरल और सस्ती
Previous Story

गजब! अब फैक्ट्री में बनेंगा सर्जन, कठिन ऑपरेशन होगा सरल और सस्ती

17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी
Next Story

17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

Latest from Tech News

chinese app

क्या आप जिंदा हैं? हर 48 घंटे में आपसे पूछेगा ये App

Are You Alive App: जरा सोचिए… आपका फोन हर दो दिन में आपसे सिर्फ एक सवाल पूछे ‘क्या आप जिंदा हैं? और अगर आप जवाब नहीं देते, तो आपके परिवार या दोस्तों को अलर्ट भेजा जाता है।  यह सुनने में जरा अजीब लगता है, लेकिन चीन में लाखों लोग Are You Dead? ऐप डाउनलोड कर रहे हैं, जो बिल्कुल यही करता है।  Are You Dead?ऐप चीन में लोकप्रिय, अकेले रहने वालों के लिए डिजिटल सुरक्षा का तरीका, जो याद दिलाता है कि आप जिंदा हैं।  ऐप का तरीका आसान और सीधा  Are You Dead? ऐप बहुत आसान है। इसमें कोई चैट, प्रोफाइल या सोशल फीड नहीं है। बस एक बड़ा बटन है जिस पर लिखा है I’m Alive। हर 48 घंटे में यूजर्स को इस पर टैप करना होता है। अगर कोई लगातार दो बार चेक इन करना भूल जाता है, तो ऐप प्री सेलेक्टेड इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को मैसेज भेज देता है। यह मैसेज आपके जानकार को चेतावनी देता है कि शायद कुछ गड़बड़ है।  READ MORE: Apple पर लगा टेक्नोलॉजी चोरी का आरोप, जानें पूरा मामला   किन लोगों के लिए है यह ऐप  यह ऐप खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अकेले रहते हैं, बड़े शहरों में काम करते हैं या जिनके बच्चे किसी दूसरे शहर में रहते हैं। ऐसे जीवन में कभी–कभी कोई नहीं जान पाता कि कुछ गलत हुआ है। यह ऐप डिजिटल सुरक्षा की एक छोटी चाबी की तरह काम करता है।   विशेषज्ञों का कहना है कि इसका सबसे बड़ा फायदा इसकी सरलता और हल्कापन है। यह ध्यान नहीं खींचता, किसी सोशल ऐप की तरह उलझाता नहीं, लेकिन जब जरूरत होती है, तो यह आपके लिए बोलता है।  READ MORE: Nvidia ने Groq की AI चिप टेक्नोलॉजी ली लाइसेंस पर  आधुनिक जीवन और अकेलेपन की कहानी  Are

Don't Miss