PhonePe: भारत में डिजिटल पेमेंट अब सिर्फ एक ट्रांजैक्शन नहीं, बल्कि एक स्मार्ट इंटरैक्शन बनने की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है। UPI प्लेटफॉर्म PhonePe ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी OpenAI के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। फोनपे यह साझेदारी अपने यूजर्स के लिए चैटजीपीटी की सुविधा उपलब्ध करवाने उद्देश्य से किया है। इस पार्टनरशिप के तहत फोनपे अपने कंज्यूमर और बिजनेस ऐप्स में ChatGPT की एडवांस्ड एआई सर्विसेज को इंटीग्रेट कर रहा है। मतलब अब यूजर्स को पेमेंट करने की सुविधा तो मिलेगा ही मिलेगा। साथ ही, एआई असिस्टेंट उन्हें खर्च प्रबंधन, शॉपिंग डिसीजन, ट्रैवल प्लानिंग और कस्टमर सपोर्ट जैसी कई सेवाओं के लिए सुझाव भी देगा।
अब AI ने थामेगा डिजिटल वॉलेट की कमान, PhonePe और OpenAI की साझेदारी से बदलेगा पेमेंट एक्सपीरियंस
कैसे बदलेगा यूजर एक्सपीरियंस
कंपनी यह दावा कर रही है कि ChatGPT की एआई क्षमताएं यूजर्स को रोज़मर्रा की गतिविधियों में मदद करेंगी। चाहे वह अगली ट्रिप बुक करना हो, रिचार्ज करना हो, या फिर बिजनेस पेमेंट्स को संभालना। सभी हालांकि चैटजीपीटी इंटरफेस को सीधे ऐप में पूरी तरह एक्सेस नहीं किया जाएगा, लेकिन पूरा यूजर एक्सपीरियंस अब चैटजीपीटी-आधारित सुझावों से संचालित रहेगा। सिर्फ बटन दबाने तक सीमित रहने वाले डिजिटल पेमेंट्स अब संदर्भ-आधारित बातचीत में बदल जाएंगे।
READ MORE- Bitcoin Mining: चुनौतियां और भविष्य की तैयारी
AI – UPI यूग का आरंभ
इससे पहले अक्टूबर में Razorpay ने भी OpenAI और NPCI के साथ मिलकर AI-एजेंटिक UPI ट्रांजैक्शन मॉडल की घोषणा की थी। अब PhonePe का यह कदम साबित करता है कि भारत का फिनटेक सेक्टर AI एज की दिशा में निर्णायक रूप से प्रवेश कर चुका है। फिनटेक कंपनियां अब पेमेंट प्रोसेसिंग यूजर्स के वित्तीय निर्णयों में सक्रिय डिजिटल सहयोगी बनना चाहती हैं।
READ MORE: Visa ने शुरू किया Stablecoin से भुगतान प्रोग्राम, मिलेगा पैसा
भारत है ग्लोबल इनोवेशन हब- ओलिवर
ओपनएआई के इंटरनेशनल स्ट्रैटेजी हेड ओलिवर जे ने कहा कि यह साझेदारी एआई को भारत में और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। भारत ग्लोबल इनोवेशन हब है। फोनपे की देश के बारे में अच्छी है।
