Dawn Newspaper: पाकिस्तान का मशहूर अंग्रेजी अखबार Dawn हाल ही में विवादों में आ गया है।12 नवंबर को बिजनेस सेक्शन में प्रकाशित रिपोर्ट Auto sales rev up in October में एक AI प्रॉम्प्ट छूट गया है। लेख के आखिरी पैराग्राफ में ChatGPT जैसी लाइन दिखाई दी जिससे साफ हो गया कि संपादक इसे हटाना भूल गए हैं।
पाकिस्तान के Dawn अखबार में AI प्रॉम्प्ट छपने से विवाद, पाठकों और पत्रकारों ने लापरवाही पर सवाल उठाए।
Dawn की यह गलती सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। X पर लोग अखबार की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। कई पाठकों और पत्रकारों ने इसे आश्चर्यजनक और गंभीर चूक बताया।
Dawn really outdid themselves.. they used ChatGPT to write the article and forgot to delete the prompt from the final draft..level 😭🤦🏻♀️ pic.twitter.com/vhn5yGGfjs
— Arfa Khan (@thearfakhan) November 12, 2025
AI गलती पर आलोचना
अखबार में छूटी लाइन में लिखा था कि If you want, I can also create an even snappier front-page style version। इससे पता चलता है कि AI का इस्तेमाल किया गया, लेकिन संपादक प्रॉम्प्ट हटाना भूल गए। कई लोगों ने चिंता जताई है कि पाकिस्तान के पुराने और प्रतिष्ठित अखबार में यह लापरवाही कैसे हो सकती है।
Chat GPT can help design pages, give snappy headlines and also eat up jobs of the desk hands who use it.
This is from Pak newspaper Dawn. pic.twitter.com/nNfzGHbxfG
— Man Aman Singh Chhina (@manaman_chhina) November 12, 2025
पत्रकारों की प्रतिक्रियाएं
पत्रकार उमर कुरैशी ने कहा कि अब पत्रकार AI का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह गलती हद से ज्यादा है। दूसरे पत्रकारों ने कहा कि बिजनेस डेस्क को कम से कम अंतिम पैराग्राफ हटाना चाहिए था। पूर्व केंद्रीय मंत्री शिरीन मजारी ने टिप्पणी की है कि अगर संपादक AI प्रॉम्प्ट हटाते तो अखबार की विश्वसनीयता बनी रहती है। पत्रकार मोईद पीरजादा ने भी मजाक करते हुए कहा कि Dawn को AI इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टनेस की जरूरत है।
READ MORE: OpenAI ने भारत में खोला पहला ऑफिस, दिल्ली बना AI विस्तार का केंद्र
नेटिजन्स की प्रतिक्रिया
Dawn की यह गलती सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। लोग अब बड़े अखबारों की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ ने कहा कि संपादकों ने काम में ज्यादा AI इस्तेमाल किया और खुद जांच नहीं की।
READ MORE: GPT-5 से भी पावरफुल है चीन का यह AI मॉडल, अमेरिका की बढ़ा दी चिंता
X पर कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट साझा किए। एक यूजर ने स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है कि लोग असमंजस में हैं और अखबार की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं।
