OpenAI का ChatGPT गानों के कॉपीराइट उल्लंघन में दोषी

5 mins read
36 views
OpenAI का ChatGPT गानों के कॉपीराइट उल्लंघन में दोषी
November 13, 2025

Herbert Grönemeyer: जर्मनी की म्यूनिख अदालत ने कहा है कि ChatGPT कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करता है। मामला प्रसिद्ध जर्मन गायक हर्बर्ट आर्थर विग्लेव क्लैमर ग्रोनमेयर और अन्य कलाकारों के गानों से जुड़ा था। अदालत ने पाया कि OpenAI ने 9 जर्मन गानों के हिस्से का अनधिकृत उपयोग किया।

GEMA ने OpenAI के खिलाफ केस दर्ज किया, अदालत ने ChatGPT के गानों के अनधिकृत उपयोग को कानून का उल्लंघन करार दिया और कलाकारों के अधिकार सुरक्षित करने का फैसला सुनाया।

GEMA ने किया केस दर्ज

यह मामला GEMA नामक संगठन ने दायर किया था जो संगीतकारों के अधिकारों की रक्षा करता है। अदालत ने OpenAI को हर्जाना देने का आदेश दिया है। हालांकि, हर्जाने की राशि का खुलासा नहीं हुआ। GEMA ने कहा कि यह फैसला कलाकारों को उचित भुगतान दिलाने में मदद करेगा जब AI उनके काम का उपयोग करे।

OpenAI की सफाई

OpenAI का कहना है कि ChatGPT गानों के शब्द स्टोर या कॉपी नहीं करता। कंपनी का दावा है कि AI केवल पैटर्न सीखता है और उपयोगकर्ता के प्रॉम्प्ट के आधार पर नया टेक्स्ट बनाता है। OpenAI ने यह भी कहा कि अगर कोई गाना कॉपी हो गया तो इसके लिए उपयोगकर्ता जिम्मेदार है।

READ MORE: OpenAI ने ChatGPT में लॉन्च किया नया इंटरैक्टिव APP इकोसिस्टम

अदालत ने फैसला पलटा

अदालत ने OpenAI की सफाई स्वीकार नहीं की। न्यायाधीशों ने कहा कि ChatGPT गानों के हिस्सों को याद करता है और उन्हें दोहराता है, जो कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है। अदालत ने स्पष्ट किया कि AI टूल्स को भी वही नियम मानने होंगे जो इंसानों के लिए हैं।

विशेषज्ञ और GEMA की प्रतिक्रिया

GEMA के वकील ने कहा कि यह संगीतकारों के लिए बड़ी जीत है। GEMA के CEO ने कहा कि इंटरनेट कोई फ्री स्टोर नहीं है और इंसानी क्रिएटिविटी मुफ्त नहीं है। उन्होंने कहा कि यह फैसला कलाकारों की सुरक्षा करता है और दिखाता है कि मशीनें उनके काम का मुफ्त में इस्तेमाल नहीं कर सकतीं।

READ MORE: OpenAI ने खरीदी Sky वाली कंपनी, ChatGPT होगा और स्मार्ट होगा

OpenAI ने इस फैसले से असहमति जताई है और अपील करने की संभावना जताई है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह फैसला AI कंपनियों के लिए कॉपीराइट वाले काम के इस्तेमाल के तरीके को बदल सकता है। यह मामला वैश्विक स्तर पर AI और कलाकारों के बीच कॉपीराइट संघर्ष का प्रतीक बन गया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

इस-फेमस-एक्टर-और-उसकी-पत्नी-का-WhatsApp-हुआ-हैक.
Previous Story

इस फेमस एक्टर और उसकी पत्नी का WhatsApp हुआ हैक

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss