ChatGPT Go India: OpenAI ने घोषणा की है कि भारत में यूजर्स को 4 नवंबर से ChatGPT Go का 1 साल का फ्री एक्सेस मिलेगा। यह ऑफर बेंगलुरु में होने वाले OpenAI के पहले DevDay Exchange इवेंट के साथ शुरू होगा। ChatGPT Go, ChatGPT का प्रीमियम वर्जन है, जो तेज रिप्लाई, स्मार्ट जवाब और ज्यादा टूल्स के साथ आता है।
OpenAI भारत में ChatGPT Go 1 साल के लिए फ्री दे रहा है। यह प्रीमियम वर्जन तेज, स्मार्ट और ज्यादा फीचर्स के साथ आता है।
ChatGPT Go क्या है?
ChatGPT Go ChatGPT का पेड वर्जन है, जो यूजर्स को ज्यादा पावर और फीचर्स देता है। यह लंबी बातचीत संभाल सकता है, इमेज बना सकता है, फाइल्स पढ़ सकता है और तस्वीरों का विश्लेषण भी कर सकता है। यह पहले हुई बातचीत को याद रखता है, जिससे चैटिंग नेचुरल और सहज लगती है।
GPT-5 मॉडल पर आधारित यह वर्जन बेहतर लिख सकता है, स्पष्ट रूप से समझा सकता है और जटिल समस्याओं को हल कर सकता है। इसमें अधिक मैसेज लिमिट और रोजाना ज्यादा इमेज जेनरेशन की सुविधा भी है।
यह वर्जन स्टूडेंट्स, राइटर्स, डिजाइनर्स और उन सभी के लिए उपयोगी है जो AI का इस्तेमाल पढ़ाई, काम या क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में करते हैं।
READ MORE: OpenAI ने ChatGPT में लॉन्च किया नया इंटरैक्टिव APP इकोसिस्टम
भारत में ChatGPT Go फ्री क्यों?
OpenAI के अनुसार, भारत अब ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है और तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी भारतीय यूजर्स की क्रिएटिविटी और उत्साह देखकर प्रभावित है। ChatGPT Go के लॉन्च के बाद से भारत में पेड यूजर्स की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।
यह ऑफर OpenAI की India-first योजना का हिस्सा है, जो IndiaAI मिशन का समर्थन करती है। OpenAI स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर AI के सुरक्षित और सही उपयोग को बढ़ावा दे रही है।
READ MORE: ChatGPT हुआ नॉटी… यूजर्स जल्द देख पाएंगे ऐसे कंटेट
भविष्य की योजना
OpenAI जल्द ही नई दिल्ली और बेंगलुरु में ऑफिस खोलने वाली है। ChatGPT Go को 1 साल फ्री देने का उद्देश्य भारत में AI टूल्स को आसान और सुलभ बनाना है। कंपनी यह दिखाना चाहती है कि भारत उसकी भविष्य की वृद्धि में कितना महत्वपूर्ण है।
