a16z समर्थित ZAR लाएगी पाकिस्तान में डिजिटल डॉलर

5 mins read
41 views
a16z समर्थित ZAR लाएगी पाकिस्तान में डिजिटल डॉलर
October 28, 2025

ZAR Pakistan: Andreessen Horowitz ने पाकिस्तान में डिजिटल डॉलर लाने वाली स्टार्टअप ZAR का समर्थन किया है। यह स्टार्टअप आम लोगों को बैंक का इस्तेमाल किए बिना stablecoins का इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। लोग अपने भरोसेमंद स्थानीय दुकानों से सीधे डिजिटल डॉलर प्राप्त कर सकेंगे।

पाकिस्तान में ZAR के जरिए लोग अपने मोबाइल वॉलेट में नकद को डिजिटल डॉलर में बदल सकेंगे। स्टार्टअप का उद्देश्य डिजिटल भुगतान को आसान बनाना है।

ZAR कैसे काम करेगा

रिपोर्ट के अनुसार, ZAR ने हाल ही में 12.9 मिलियन डॉलर की नई फंडिंग जुटाई है जिससे इसकी कुल फंडिंग लगभग 20 मिलियन डॉलर हो गई है। इस राउंड में Dragonfly Capital, VanEck Ventures, Coinbase Ventures और Endeavor Catalyst ने भी हिस्सा लिया।

ZAR एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है जिसमें लोग नकद को डिजिटल डॉलर में बदल सकते हैं। इसके लिए छोटे स्टोर, फोन कियोस्क और मनी एजेंट मदद करेंगे। ग्राहक दुकान में जाकर QR कोड स्कैन करेगा और नकद देकर डिजिटल पैसे अपने मोबाइल वॉलेट में प्राप्त करेगा। यह वॉलेट Visa कार्ड से जुड़ा होगा, जिससे लोग इन डिजिटल पैसों का इस्तेमाल आम भुगतान में कर सकेंगे।

पाकिस्तान के लिए इसका महत्व

यह मॉडल उन लोगों के लिए है जो ज्यादातर नकद पर निर्भर हैं और बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल नहीं करते। पाकिस्तान में बड़ी संख्या में लोग अभी भी बिना बैंक अकाउंट के रहते हैं और छोटे स्टोर उनके रोजमर्रा के लेन-देन का मुख्य माध्यम हैं। ZAR इन दुकानों को डिजिटल भुगतान का आसान और भरोसेमंद रास्ता बना रहा है।

READ MORE: Coinbase और Mastercard की BVNK पर 2 बिलियन डॉलर डील की तैयारी

नियामक और भविष्य की योजना

ZAR का रोलआउट ऐसे समय में हो रहा है जब पाकिस्तान ने क्रिप्टो के लिए साफ नियम बनाए हैं। नई Virtual Assets Ordinance के तहत पाकिस्तान ने Pakistan Virtual Assets Regulatory Authority (PVARA) बनाई है, जो क्रिप्टो व्यवसायों को लाइसेंस देने और निगरानी करने का काम करेगी।

READ MORE: फ्रांस के बैंक ODDO BHF ने लॉन्च किया EUROD स्टेबलकॉइन

अगर पाकिस्तान में इसका पायलट सफल होता है तो ZAR 2026 से अफ्रीका के देशों में भी विस्तार करने की योजना बना रहा है। इस स्टार्टअप की स्थापना Sebastian Scholl और Brandon Timinsky ने की थी, जिन्होंने पहले अपनी डिजिटल वॉलेट कंपनी SadaPay को 2024 में Turkey की Papara को बेच दिया था।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk ने लॉन्च किया Grokipedia, Wikipedia को मिलेगी चुनौती
Previous Story

Elon Musk ने लॉन्च किया Grokipedia, Wikipedia को मिलेगी चुनौती

ChatGPT Go अब भारत में होगा 1 साल के लिए FREE
Next Story

ChatGPT Go अब भारत में होगा 1 साल के लिए FREE

Latest from Digital Currencies

Don't Miss