दिवाली 2025 के लिए 10,000 रुपये तक के बेस्ट टेक गिफ्ट्स! Realme, Marshall, Noise और और भी कई शानदार गैजेट्स जो म्यूजिक, फिटनेस और स्मार्ट उपयोग के लिए परफेक्ट हैं।
Diwali tech gifts
2025: दिवाली का त्योहार आ चुका है और यह समय है अपने परिवार और दोस्तों को कुछ खास और मजेदार टेक गिफ्ट्स देकर खुश करने का। हर साल, लोग गिफ्ट्स के लिए बहुत खर्च कर देते हैं, लेकिन इस साल आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी शानदार गैजेट्स पा सकते हैं। Amazon पर कई ऐसे गैजेट्स उपलब्ध हैं जो उपयोगी, मजेदार और स्टाइलिश हैं।
चाहे वह वायरलेस ईयरबड्स हों, ब्लूटूथ स्पीकर्स, स्मार्टवॉच या बजट स्मार्टफोन ये सभी गैजेट्स आपकी दिवाली को और भी मजेदार और यादगार बना सकते हैं। नीचे हमने 10,000 रुपये के भीतर के टॉप गैजेट्स की पूरी लिस्ट बनाई है।
Marshall Minor IV वायरलेस ईयरबड्स
Marshall Minor IV ईयरबड्स में शानदार Marshall साउंड क्वालिटी दी गई है। यह ईयरबड्स 30 घंटे से अधिक का प्लेबैक समय देते हैं, साथ में वाटर रेजिस्टेंस और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। इनमें टच कंट्रोल, ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और ऐप के जरिए साउंड कस्टमाइजेशन मिलता है। OTA अपडेट और रिप्लेसेबल पार्ट्स इसे लंबा और टिकाऊ बनाते हैं। यदि आप म्यूजिक और पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं, तो ये ईयरबड्स परफेक्ट हैं।
Titan Celestor AMOLED स्मार्टवॉच
Titan Celestor में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 750 निट्स की ब्राइटनेस और कस्टमाइजेबल वॉच फेस मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच आउटडोर एक्टिविटी के लिए पूरी तरह फिट है। इसमें GPS, अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कॉम्पास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, BT कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट, SOS अलर्ट और 100+ स्पोर्ट्स मोड इसे एडवेंचर और फिटनेस के लिए बढ़िया बनाते हैं। इसकी स्विम मोड, लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूल–टोन स्ट्रैप इसे स्टाइलिश भी बनाते हैं।
Realme NARZO 80 Lite 4G
Realme NARZO 80 Lite में 6300mAh की दमदार बैटरी है, जो पूरे दिन का इस्तेमाल आराम से देती है। इसका 7.94mm स्लिम डिजाइन हैंडलिंग में आसान बनाता है। Pulse Light फीचर के जरिए 9 कलर्स और 5 ग्लो मोड्स में नोटिफिकेशन मिलते हैं। 300% Ultra Volume, IP54 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस और AI Assist के साथ यह स्मार्टफोन म्यूजिक, वीडियो और रोजमर्रा के काम के लिए परफेक्ट है।
Mivi Superbox Classic ब्लूटूथ स्पीकर
Mivi Superbox Classic 120W पावरफुल साउंड के साथ आता है। इसमें डिप बैस और क्लियर ट्रेबल है। टॉप–माउंटेड बैस और ट्रेबल कंट्रोल्स से म्यूजिक कस्टमाइज किया जा सकता है। स्पीकर में प्ले, पॉज़, रीवाइंड और फॉरवर्ड बटन हैं। यह स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट से ब्लूटूथ v5.3 के जरिए आसानी से कनेक्ट होता है।
Boat PartyPal 390 ब्लूटूथ स्पीकर
Boat PartyPal 390 160W Boat Signature Sound के साथ आता है। इसमें फ्लेम LED लाइट्स हैं और 6 घंटे तक प्लेबैक मिलती है। इसमें ब्लूटूथ v5.3, AUX, USB और TF कार्ड सपोर्ट है। EQ मोड्स, 2 माइक्रोफोन इनपुट और गिटार इनपुट इसे कराओके और लाइव जाम के लिए परफेक्ट बनाते हैं।
Sennheiser Accentum True Wireless ईयरबड्स
Sennheiser Accentum ईयरबड्स में 28 घंटे की बैटरी लाइफ है। 10 मिनट चार्जिंग में 1 घंटे का प्लेबैक मिलता है। Bluetooth 5.3 मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी से 8 डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकता है। IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंस और स्मार्ट टच कंट्रोल इसे इस्तेमाल में आसान बनाते हैं।
Portronics Nebula X पार्टी स्पीकर
Portronics Nebula X 150W साउंड के साथ आता है। इसमें वायरलेस कराओके माइक, बास बूस्ट और 6 घंटे का प्लेबैक है। TWS मोड से दो स्पीकर्स को जोड़कर डबल वॉल्यूम का मज़ा लिया जा सकता है। RGB LED लाइट्स म्यूजिक के साथ सिंक होती हैं। ब्लूटूथ v5.3, USB/AUX और Type-C चार्जिंग इसे पोर्टेबल बनाते हैं।
READ MORE: Arm ने लॉन्च किया नए मोबाइल चिप डिजाइन, स्मार्टफोन होंगे ज्यादा स्मार्ट
Marshall Willen II पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर
Marshall Willen II में 17+ घंटे का प्लेबैक मिलता है और इसका IP67 वाटर व डस्ट प्रोटेक्शन है। रबर स्ट्रैप के जरिए इसे आसानी से कहीं भी रखा जा सकता है। बिल्ट–इन माइक्रोफोन से हैंड्स–फ्री कॉलिंग भी होती है।
Lava Storm Play 5G स्मार्टफोन
Lava Storm Play 5G में MediaTek Dimensity 7060, 6GB RAM (12GB तक एक्सपैंडेबल) और 128GB स्टोरेज है। 50MP AI कैमरा और 6.75” HD+ 120Hz डिस्प्ले शानदार फोटो और स्मूथ विजुअल्स देता है। 5000mAh बैटरी और Android 15 इसे तेज़ और भरोसेमंद बनाते हैं।
READ MORE: Motorola Moto Edge 70: अल्ट्रा–स्लिम और स्टाइलिश मिड–रेंज स्मार्टफोन जल्द लॉन्च
Noise Endeavour Pro Rugged Smartwatch
Noise Endeavour Pro में 164ft वाटर रेजिस्टेंस और टाइटेनियम एल्युमिनियम बेजल है। 1.5” AMOLED डिस्प्ले, बिल्ट–इन फ्लैशलाइट और 28 दिनों की स्टैंडबाय बैटरी इसे हर तरह की आउटडोर एक्टिविटी के लिए उपयुक्त बनाते हैं।