Zoho का नया इंडिजिनस मैसेंजर ऐप Arattai WhatsApp को कड़ी टक्कर दे रहा है। जानिए इसके 5 खास फीचर्स जो इसे WhatsApp से बेहतर बनाते हैं।
Zoho Arattai Vs Whatsapp : भारत डिजिटल कम्युनिकेशन के युग में अपनी अलग पहचान बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। इसी संदर्भ में Zoho ने Arattai नाम का एक नया इंडिजिनस मैसेंजर ऐप लॉन्च किया है, जिसे WhatsApp का सशक्त विकल्प माना जा रहा है। यह ऐप कई ऐसे फीचर्स प्रदान करता है जो WhatsApp में फिलहाल मौजूद नहीं हैं।
आइए जानते हैं Arattai के 5 खास फीचर्स जो इसे WhatsApp से अलग और बेहतर बनाते हैं।
मोबाइल नंबर के बिना चैटिंग
Arattai का सबसे खास फीचर है कि यह यूजर्स को मोबाइल नंबर शेयर किए बिना बातचीत करने की अनुमति देता है। यूजर्स बस एक यूनिक यूजरनेम बनाकर चैट शुरू कर सकते हैं। इसमें फोटो, वीडियो, दस्तावेज और लोकेशन शेयर करना भी आसान है। WhatsApp में फिलहाल यह सुविधा नहीं है।
READ MORE: AI से बदल सकता है भारत का भविष्य, क्या टैलेंट की कमी बिगाड़ देगी खेल?
डेडिकेटेड मीटिंग फीचर
Arattai में यूजर्स सीधे मीटिंग बना सकते हैं, जो खासकर बिजनेस मीटिंग या ग्रुप डिस्कशन के लिए डिजाइन किया गया है। WhatsApp में इस तरह का कोई विशेष मीटिंग फीचर नहीं है, सिर्फ कॉल लिंक या बेसिक शेड्यूलिंग ऑप्शन ही मौजूद हैं।
मेंशन
Arattai में मेंशन फीचर है जो यूजर्स को बताता है कि उन्हें किन चैट्स में मेंशन किया गया है। यह खासकर व्यस्त ग्रुप चैट्स में उपयोगी है, क्योंकि इससे महत्वपूर्ण संदेशों को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। WhatsApp में इस तरह का व्यवस्थित मेंशन व्यू नहीं है।
पॉकेट्स
Pockets फीचर यूजर्स को महत्वपूर्ण संदेश, मीडिया और नोट्स को क्लाउड में सुरक्षित रखने का विकल्प देता है। यूजर्स इन्हें किसी भी सिंक किए गए डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं। WhatsApp में इस तरह की क्लाउड–आधारित सुरक्षित स्टोरेज सुविधा मौजूद नहीं है।
READ MORE: WhatsApp ने लॉन्च किया Video Notes फीचर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
स्टोरी नोटिफिकेशन
Arattai में यूजर्स स्टोरी नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं, जिससे उन्हें पता चलता है कि उनके संपर्कों में से किसने स्टोरी पोस्ट की है। वे इसे खास लोगों के लिए कस्टमाइज भी कर सकते हैं। WhatsApp में यह सुविधा अभी नहीं है।