MetaMask Trading: MetaMask ने Token 2049 सम्मेलन में अपने वॉलेट के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जो यूजर्स के लिए बड़ी बदलाव लेकर आ सकता है। अब Ethereum आधारित इस वॉलेट में एक इन-ऐप पर्पेचुअल फ्यूचर्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म आने वाला है, जिससे यूजर्स सीधे वॉलेट के अंदर ही ट्रेड कर सकेंगे।
MetaMask अब सिर्फ वॉलेट नहीं, बल्कि एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनने जा रहा है। इसमें यूजर्स USDC डिपॉजिट कर 35x लीवरेज पर क्रिप्टो ट्रेडिंग और रिवॉर्ड्स का मजा ले सकते हैं।
Hyperliquid के साथ इंटीग्रेशन
यह नई सुविधा Hyperliquid के साथ बनाई गई है। इसमें यूजर्स USDC डिपॉजिट करके Bitcoin, HYPE जैसे क्रिप्टो एसेट्स को 35x तक लीवरेज पर ट्रेड कर सकेंगे। वॉलेट में लाइव चार्ट और ट्रेड मैनेजमेंट टूल होंगे, जिससे यूजर्स अपने ट्रेड की स्थिति को रीयल टाइम में देख और नियंत्रित कर पाएंगे।
रिवॉर्ड्स सिस्टम
MetaMask इस फीचर के साथ एक रिवॉर्ड्स सिस्टम भी ला रहा है। ट्रेडिंग और ऐप के उपयोग पर यूजर्स पॉइंट्स कमाएंगे, जिन्हें बैज, लेवल और सीजनल रिवॉर्ड्स में बदला जा सकेगा। यह फीचर ट्रेडिंग को और मजेदार और इंटरेक्टिव बनाएगा।
READ MORE: वॉशिंगटन में Memecoin ने दिखाया ट्रंप की सुनहरी मूर्ति, हाथ में Bitcoin
लॉन्च का समय
यह DEX अभी लाइव नहीं है, लेकिन Token 2049 में इसका डेमो दिखाया गया। जानकारी के मुताबिक, यह फीचर Q4 में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
MetaMask की नई दिशा
पहले MetaMask मुख्य रूप से क्रिप्टो स्टोर और ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल होता था। अब यह सीधे वॉलेट के अंदर ट्रेडिंग की सुविधा लेकर आ रहा है। लीवरेज ट्रेडिंग और रिवॉर्ड्स सिस्टम का संयोजन MetaMask के उपयोग के तरीके और ट्रेडिंग अनुभव को बदल सकता है।
READ MORE: Coinbase CEO का दावा, Bitcoin 2030 तक 1 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है
इस नए अपडेट से MetaMask न सिर्फ एक वॉलेट बल्कि एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है, जो क्रिप्टो ट्रेडिंग को और आसान और आकर्षक बना सकता है।