Digital Yuan: चीन के सेंट्रल बैंक ने शंघाई में नया ऑपरेशन्स सेंटर लॉन्च किया है, जो डिजिटल युआन के विकास और अंतरराष्ट्रीय वित्त में इसके उपयोग पर नजर रखेगा। यह पहल चीन की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें डिजिटल युआन को वैश्विक वित्तीय प्रणाली में प्रमुख भूमिका दिलाने पर जोर दिया जा रहा है। इसका मकसद युआन की अंतरराष्ट्रीय पहुंच को मजबूत करना और इसे क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट्स, ब्लॉकचेन सर्विस और डिजिटल एसेट मैनेजमेंट में स्थापित करना है।
चीन ने शंघाई में नया डिजिटल युआन ऑपरेशन्स सेंटर शुरू किया, जो अंतरराष्ट्रीय लेनदेन और ब्लॉकचेन सर्विस में युआन की भूमिका मजबूत करेगा।
नए सेंटर में कई प्लेटफॉर्म्स शुरू किए गए हैं, जिनमें क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट प्लेटफॉर्म, ब्लॉकचेन सर्विस प्लेटफॉर्म और डिजिटल एसेट प्लेटफॉर्म शामिल हैं। इन प्लेटफॉर्म्स का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में युआन की उपस्थिति को बढ़ाना और अंतरराष्ट्रीय लेनदेन को आसान बनाना है। पीबीओसी के गवर्नर पान गोंगशेंग ने जून में युआन अंतरराष्ट्रीयकरण की अहमियत पर जोर दिया था, और यह कदम उसी रणनीति का हिस्सा है।
Read More: Crypto.com सुरक्षा उल्लंघन: हैकर्स और पारदर्शिता की चिंताएँ
सेंट्रल बैंक का यह सेंटर चीन के व्यापक प्रयासों में एक अहम कदम है, जो डिजिटल युआन को घरेलू बाजारों से बाहर भी मजबूत करने में मदद करेगा। ब्लॉकचेन और डिजिटल एसेट्स पर फोकस चीन की वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने की दृष्टि को दर्शाता है।
इसके अलावा, चीन स्टेबलकॉइन के जरिए युआन की अंतरराष्ट्रीय पहुंच को और बढ़ाने पर भी काम कर रहा है। अगस्त 2025 में खबरें आईं कि चीनी अधिकारी युआन-समर्थित स्टेबलकॉइन को अधिकृत करने पर विचार कर रहे हैं। इस कदम से युआन की वैश्विक भूमिका मजबूत होगी और अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम होगी।
Read More: Best Crypto Presales 2025: मीम कॉइन्स का नया दौर
चीन का डिजिटल एसेट्स के प्रति रुख अब और खुला हुआ नजर आता है। 2021 में क्रिप्टो ट्रेडिंग और माइनिंग पर बैन के बाद अब डिजिटल युआन और स्टेबलकॉइन के माध्यम से चीन वैश्विक वित्तीय प्रभाव बढ़ाने की तैयारी में है।