Comet AI India: Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास ने X पर घोषणा की है कि कंपनी का नया AI ब्राउजर Comet अब भारत में Pro सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे जुलाई में लॉन्च किया गया था लेकिन शुरुआत में यह केवल Perplexity Max सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध था। अब इसे Pro यूजर्स के लिए भी मौजूद करा दिया गया है।
भारत में Pro यूजर्स के लिए Comet AI ब्राउजर लॉन्च, कई सुविधाओं के साथ आसान और इंटेलिजेंट ब्राउजिंग का अनुभव मिलेगा।
Comet ब्राउजर कौन-कौन कर सकेगा यूज
Comet केवल Mac और Windows डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, Android डिवाइस के लिए इसे Google Play Store पर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है लेकिन अभी इसका कोई रिलीज डेट नहीं है। Mac और Windows यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
सब्सक्रिप्शन और Airtel का सहयोग
Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन की कीमत लगभग 17,000 रुपये सालाना है। हाल ही में Bharti Airtel ने Perplexity के साथ साझेदारी की है जिसके बाद Airtel ग्राहक एक साल के लिए मुफ्त में Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं। यानी कि Airtel ग्राहक Comet ब्राउजर का एक्सेस भी पाएंगे।
READ MORE: Perplexity AI के CEO ने युवाओं को दी सलाह, कहा- इस काम में समय न करें बर्बाद वर्ना…
Comet ब्राउजर के फीचर्स
Perplexity के अनुसार, Comet ब्राउजिंग को सिर्फ देखने से अधिक, सक्रिय और स्मार्ट अनुभव बनाता है
- यह यूजर इंटेंट को समझकर एक ही इंटरफेस में सभी कार्यों को सरल बनाता है।
- पूरे ब्राउजिंग सेशंस को मैनेज कर सकता है और ध्यान भटकाने वाले तत्व कम करता है।
- प्रोडक्ट कंपेरिजन, रिसर्च या जटिल समस्याओं के समाधान के लिए उपयोगी है।
- साइडबार असिस्टेंट वेब पेज का सारांश देता है, सवालों के जवाब देता है और होटल बुकिंग, ईमेल या ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कार्य करता है।
- बिल्ट-इन असिस्टेंट स्क्रीन पर दिख रही कंटेट के आधार पर पूरा उत्तर देता है।
READ MORE: Perplexity AI की नई चाल, Chrome को खरीदने के लिए दिया इतना महंगा ऑफर
भविष्य की योजना
Comet को स्मार्टफोन पर प्री-लोड करने की प्रक्रिया अभी जारी है। जुलाई में श्रीनिवास ने कहा था कि कंपनी मोबाइल निर्माता कंपनियों से बातचीत कर रही है। इस वजह से फिलहाल Comet केवल Pro सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है।