Synthetix लॉन्च करेगा पहला परपेचुअल DEX, 1 मिलियन डॉलर की प्रतियोगिता का ऐलान

5 mins read
42 views
September 23, 2025

Synthetix DEX: Crypto मार्केट में बड़ी हलचल मचाते हुए Synthetix ने घोषणा की है कि वह 2025 की चौथी तिमाही में Ethereum मेननेट पर पहला DEX लॉन्च करेगा। लॉन्च से पहले कंपनी अक्टूबर में एक महीने की ट्रेडिंग प्रतियोगिता आयोजित करेगी, जिसमें विजेता को करीब 8.3 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा।

Synthetix Q4 2025 में Ethereum मेननेट पर पहला परपेचुअल DEX पेश करेगा। अक्टूबर में आयोजित ट्रेडिंग कॉम्पिटिशन में विजेताओं को 1 मिलियन डॉलर और SNX टोकन इनाम दिया जाएगा।

गैसलैस ट्रेडिंग और मल्टी-कॉलेटरल सिस्टम

इस DEX की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें गैसलैस ट्रेडिंग और शून्य सेटलमेंट कॉस्ट मिलेगी। ट्रेडर्स अपने लेन-देन के लिए कई एसेट्स को कोलेटरल के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें Ethena का sUSDe, Lido का wstETH और Coinbase का cbBTC शामिल होंगे।

https://x.com/synthetix_io/status/1970237341760655656?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1970237341760655656%7Ctwgr%5Ee0f76a4d1dcbc72cb0880e3d802b7ff08d9705e3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.cryptotimes.io%2F2025%2F09%2F23%2Fsynthetix-to-launch-ethereums-first-perpetual-dex-in-q4%2F

टैक्स से बचाव और अतिरिक्त कमाई

मल्टी-कॉलेटरल सिस्टम की मदद से यूजर्स को अपने एसेट्स बेचे बिना ट्रेडिंग पोजीशन खोलने का मौका मिलेगा। साथ ही वे स्टेकिंग या फंडिंग पर यील्ड भी कमा सकेंगे। इसका फायदा यह होगा कि उन्हें टैक्स योग्य घटनाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

READ MORE: अमेरिकी SEC ने स्पॉट क्रिप्टो ETF मंजूरी प्रक्रिया को आसान बनाया

एडवांस ट्रेडिंग रणनीतियों का सपोर्ट

यह नया DEX एडवांस स्ट्रैटेजीज को भी सपोर्ट करेगा। उदाहरण के लिए, कोई यूजर wstETH डिपॉजिट कर सकता है। ETH पर शॉर्ट पोजीशन खोल सकता है और साथ ही स्टेकिंग रिवॉर्ड्स और फंडिंग पेमेंट्स कमा सकता है।

प्रतियोगिता का फॉर्मेट

कंपनी के मुताबिक, प्रतियोगिता में 100 ट्रेडर्स का चयन होगा। इसमें Kwenta पॉइंट होल्डर्स, नियमित यूजर्स और प्री-डिपॉजिटर्स शामिल होंगे। प्रतिभागी BTC, ETH, SOL और DOGE जैसे पॉपुलर मार्केट्स में ट्रेड करेंगे। विजेताओं को $1 मिलियन कैश, SNX टोकन और अन्य फायदे मिलेंगे।

READ MORE: कनाडा में सबसे बड़ी क्रिप्टो छापामारी, TradeOgre एक्सचेंज बंद

मौजूदा कीमत और महत्व

फिलहाल, Synthetix की कीमत 0.625139 डॉलर है, जबकि 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 24,078,189 डॉलर रहा। मार्केट कैप 214,714,229 डॉलर है। हालांकि, इसमें 4.21% की गिरावट दर्ज की गई। यह लॉन्च Ethereum मेननेट को हाई-परफॉर्मेंस ट्रेडिंग का हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OPPO Find X9 सीरीज लॉन्च: Hasselblad कैमरा और दमदार बैटरी के साथ नई फ्लैगशिप
Previous Story

OPPO Find X9 सीरीज लॉन्च: Hasselblad कैमरा और दमदार बैटरी के साथ नई फ्लैगशिप

Ethereum की कीमतों में तेज गिरावट, निवेशकों में बढ़ी बेचैनी
Next Story

Ethereum की कीमतों में तेज गिरावट, निवेशकों में बढ़ी बेचैनी

Latest from Cryptocurrency

चीन और दक्षिण कोरिया के नए स्थिरकॉइन: वैश्विक वित्तीय प्रभाव में बदलाव

चीन और दक्षिण कोरिया के नए स्थिरकॉइन: वैश्विक वित्तीय प्रभाव में बदलाव

China stablecoin: वैश्विक स्थिरकॉइन (Stablecoin) बाजार में इस सप्ताह महत्वपूर्ण विस्तार देखा गया, जब चीन का पहला युआन-पीग्ड स्थिरकॉइन AxCNH लॉन्च हुआ। इसे AnchorX

Don't Miss