एप्पल ने पेश किया सबसे पतला iPhone Air और नया iPhone 17 Pro

5 mins read
475 views
एप्पल ने पेश किया सबसे पतला iPhone Air और नया iPhone 17 Pro
September 14, 2025

Apple ने लॉन्च किया iPhone 17 Pro और सबसे पतला iPhone Air, जानें डिज़ाइन, फीचर्स और कीमत। 19 सितंबर से उपलब्ध।

iPhone 17 Pro launch: एप्पल ने इस साल अपने वार्षिक इवेंट में बड़ा सरप्राइज़ देते हुए iPhone 17 Pro के साथ बिल्कुल नया मॉडल iPhone Air भी लॉन्च किया है। कंपनी का साफ कहना है कि वह चाहती है खरीदारों के सामने असली दुविधा खड़ी हो – क्या वे पावरफुल प्रो चुनें या अल्ट्रा-स्लिम एयर।

Read More: aVIDEO: Apple का iPhone 17 लॉन्च इवेंट, कैसे और कब देखें LIVE?

iPhone Air – अब तक का सबसे पतला iPhone

iPhone Air को एप्पल का अब तक का सबसे पतला फोन बताया जा रहा है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है। यह iPhone 17 Pro से भी एक तिहाई पतला है। एप्पल डिज़ाइन टीम की उपाध्यक्ष मॉली एंडरसन ने कहा, “यह हमारा लंबे समय से सपना था कि हम एक बेहद पतला और स्टाइलिश iPhone बना सकें।”

स्टाइल बनाम पावर का कॉम्बिनेशन

Air का पूरा फोकस स्टाइल और पोर्टेबिलिटी पर है। टिम कुक ने इसे इतना हल्का बताया कि “ऐसा लगता है जैसे हाथ में पकड़ते ही उड़ जाएगा।” वहीं iPhone 17 Pro को पावरफुल बैटरी और एडवांस कैमरा के साथ पेशेवर यूज़र्स – जैसे फोटोग्राफर्स और फिल्ममेकर्स – के लिए डिज़ाइन किया गया है।

डिज़ाइन और लाइफस्टाइल अपील

Air में चमकदार, रिफ्लेक्टिव सरफेस दिया गया है, जो इसे और भी पतला दिखाता है। एप्पल इसके लिए क्रॉस-बॉडी स्ट्रैप्स और स्टाइलिश केस भी लॉन्च कर रहा है, ताकि लोग इसे एक फैशनेबल एक्सेसरी की तरह इस्तेमाल करें। दूसरी ओर, Pro मॉडल को कॉस्मिक ऑरेंज जैसे बोल्ड फिनिश में उतारा गया है।

Read More: Apple के चार AI एक्सपर्ट्स Meta, OpenAI और Anthropic में हुए शामिल

यूज़र्स और एक्सपर्ट्स की प्रतिक्रिया

लॉन्च के बाद रिएक्शन मिले-जुले रहे। कई लोग एयर की स्लिमनेस से आकर्षित हुए, जबकि कुछ ने माना कि प्रो का कैमरा और बैटरी उनके लिए ज्यादा उपयोगी है। डिज़ाइन विशेषज्ञों का मानना है कि एप्पल ने इस बार स्मार्टफोन मार्केट में फिर से उत्साह पैदा करने के लिए “डिज़ायर और लाइफस्टाइल अपील” पर जोर दिया है।

उपलब्धता

दोनों मॉडल – iPhone 17 Pro और iPhone Air – 19 सितंबर से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। एप्पल का यह नया कदम यूज़र्स के लिए चॉइस को और कठिन बनाता है – स्टाइलिश Air या पावरफुल Pro।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक, iPhone 17 को लेकर कही ये बात
Previous Story

Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक, iPhone 17 को लेकर कही ये बात

Penske Media ने Google पर किया केस
Next Story

Penske Media ने Google पर किया केस, लगाया गंभीर आरोप

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद!