iPhone 17 सीरीज लॉन्च होते ही Samsung ने Apple पर तंज कसा। कैमरा और फोल्डेबल फोन को लेकर दोनों कंपनियों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।
Samsung vs Apple: टेक कंपनियों के बीच एक दूसरे पर मजाक और तंज कसना आम बात है। Apple ने हाल ही में अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है। ऐसे में Samsung ने एक बार फिर Apple पर कटाक्ष किया है। Samsung का कहना है कि जिन फीचर्स को वह सालों से अपने स्मार्टफोन्स में पेश कर रही है उन्हें अब Apple नएपन के नाम पर पेश कर रहा है।
फोल्डेबल फोन को लेकर तंज
Samsung ने iPhone 17 के लॉन्च के तुरंत बाद X पर अपनी ही 3 साल पुरानी पोस्ट को रिपोस्ट किया है। बता दें कि उनका यह पोस्ट 2022 का है जब Apple ने iPhone 14 सीरीज उतारी थी। उस समय Samsung ने लिखा था ‘हमें बताना जब ये फोल्ड होने लगे।‘
दरअसल, Samsung 2022 से पहले ही फोल्डेबल फोन मार्केट में उतर चुका था और इस सेगमेंट में उसकी मजबूत पकड़ है। अब iPhone 17 की लॉन्चिंग पर कंपनी ने वही पोस्ट दोहराते हुए लिखा– ‘यकीन नहीं हो रहा कि यह अब भी रेलिवेंट है।‘
#iCant believe this is still relevant. 💀 https://t.co/s6SFaLTRSJ
— Samsung Mobile US (@SamsungMobileUS) September 9, 2025
कैमरा और हेल्थ फीचर पर चुटकी
iPhone 17 प्रो मॉडल्स में Apple ने 48MP+48MP+48MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। इस पर Samsung ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि 48MP x 3 मिलकर भी 200MP के बराबर नहीं होता। याद दिला दें कि Samsung के फ्लैगशिप डिवाइस पहले से ही 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ आते हैं।
READ MORE: Samsung Galaxy Z Fold 7: फोल्डेबल फोन की दुनिया में सबसे पतला और सबसे दमदार चैम्पियन
Google को टक्कर देगा Samsung?, इस कंपनी से मिलाया हाथ
इसके अलावा, Apple ने इस बार अपने यूजर्स के लिए नया स्लीप स्कोर फीचर जोड़ा है। इस पर भी Samsung ने तंज कसते हुए लिखा भरोसा नहीं हो रहा कि सिर्फ स्लीप स्कोर के लिए कुछ लोगों को पांच साल तक इंतजार करना पड़ा।