Skullcandy ने भारत में लॉन्च किए INK’D ANC ईयरबड्स, 43 घंटे का बैकअप और दमदार साउंड

4 mins read
331 views
Skullcandy ने भारत में लॉन्च किए INK’D ANC ईयरबड्स, 43 घंटे का बैकअप और दमदार साउंड
September 10, 2025

Skullcandy INK’D ANC: पॉपुलर ऑडियो ब्रांड Skullcandy ने भारतीय मार्केट में अपने नए INK’D ANC ट्रू वायरलेस ईयरबड्स पेश किए हैं। कंपनी का कहना है कि ये ईयरबड्स खासतौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो प्रीमियम साउंड क्वालिटी, लंबे बैटरी बैकअप और एडवांस फीचर्स की तलाश में रहते हैं। इसमें आपको Active Noise Cancellation (ANC), Skullcandy Supreme Sound और क्वाड माइक्रोफोन सिस्टम जैसी खूबियाँ मिलती हैं, जिससे कॉलिंग का अनुभव और भी साफ और क्लियर हो जाता है।

सिर्फ ₹2,999 में लॉन्च हुए Skullcandy INK’D ANC ईयरबड्स, जिनमें मिलेंगे Supreme Sound, फास्ट चार्जिंग, टच कंट्रोल्स और शानदार कॉलिंग अनुभव।

कीमत और उपलब्धता

नए Skullcandy INK’D ANC ईयरबड्स को भारत में इंट्रोडक्टरी प्राइस 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फिलहाल ये केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। ग्राहक इन्हें Skullcandy की आधिकारिक वेबसाइट या Amazon से खरीद सकते हैं।

Read More: Google जल्द ला सकता है iPhone के लिए Quick Share ऐप

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

10mm ड्राइवर्स – पावरफुल और क्लियर ऑडियो के लिए

क्वाड-माइक सेटअप – कॉल क्वालिटी को और बेहतर बनाने के लिए

मल्टीपॉइंट पेयरिंग सपोर्ट – एक साथ कई डिवाइस से कनेक्ट करने की सुविधा

43 घंटे तक बैटरी बैकअप – लंबा इस्तेमाल बिना रुकावट

क्विक चार्जिंग – सिर्फ 10 मिनट चार्ज पर करीब 2 घंटे का प्लेबैक

USB-C फास्ट चार्जिंग और Bluetooth 5.4 सपोर्ट

IPX4 रेटिंग – पसीने और हल्की पानी की छींटों से सुरक्षित

लो-लेटेंसी गेमिंग मोड और टच कंट्रोल्स

वॉयस पिकअप एन्हांसमेंट – बेहतर वॉयस डिटेक्शन के लिए

Read More: सैमसंग का तंज: iPhone अब भी स्लैब, हम फोल्ड में आगे!

क्यों है ये खास?

किफायती कीमत में इतने सारे प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ Skullcandy INK’D ANC ईयरबड्स उन लोगों के लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं, जो म्यूजिक, कॉलिंग और गेमिंग तीनों में बेस्ट एक्सपीरियंस चाहते हैं।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ऑपरेशन थिएटर में चीन का AI रोबोट, इंसानों की करेगा सर्जरी
Previous Story

ऑपरेशन थिएटर में चीन का AI रोबोट, इंसानों की करेगा सर्जरी

मिलिए अबिदुर चौधरी से... सबसे पतले iPhone के पीछे छिपा है क्रिएटिव दिमाग
Next Story

मिलिए अबिदुर चौधरी से… सबसे पतले iPhone के पीछे छिपा है क्रिएटिव दिमाग

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 

Don't Miss