Asus ने पेश किया Vivobook S16, मिलेंगे नए ट्रेंडी कलर्स

5 mins read
53 views
Asus ने पेश किया Vivobook S16, मिलेंगे नए ट्रेंडी कलर्स
September 10, 2025

Asus Vivobook S16: Asus ने अप्रैल में जो अपना Vivobook S16 लॉन्च किया था वह AMD और Intel प्रोसेसर से लैस था। इसके बाद कंपनी ने अगस्त में Snapdragon X प्रोसेसर वाले मॉडल पेश किए। इस बीच अब Asus ने इस सीरीज को और आगे बढ़ाते हुए Snapdragon X X1 26 100 प्रोसेसर से पावर किए गए दो नए डिवाइस मार्केट में उतारे हैं। इन डिवाइस के BFF पीची और साल्विया ग्रीन कलर वेरिएंट इन्हें बेहद खास बनाते हैं। दोनों का मेटैलिक फिनिश इन्हें न सिर्फ स्टाइलिश बनाता हर जगह परफेक्ट लुक देता है। 

Asus ने पेश किए Vivobook S16 के नए AI-सपोर्टेड मॉडल। दमदार Snapdragon X प्रोसेसर, आकर्षक डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध। 

क्या-क्या मिलेगा डिवाइस में? 

ये दोनों नए डिवाइस Vivobook Multicolour Series का हिस्सा हैं। यह Snapdragon X प्रोसेसर 45 TOPS NPU पावर के साथ आता है जो शानदार ऑन डिवाइस AI क्षमताएं उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही Asus ने इसमें StoryCube ऐप भी जोड़ा है। यह ऐप डिवाइस और क्लाउड स्टोरेज से आपके सारे मीडिया को एक साथ जोड़कर आसान इंटरफेस पर प्रस्तुत करता है। इससे फोटोज और वीडियोज को मैनेज करना पहले से ज्यादा आसान और स्मार्ट हो जाता है। 

READ MORE: भारत में शुरू हुई Samsung लैपटॉप की मेकिंग 

किनके लिए है फायदेमंद? 

कंपनी का कहना है कि इन डिवाइस को खासतौर पर स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसका कारण है कि आज की युवा पीढ़ी टेक्नोलॉजी में सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट भी चाहती है। Asus का यह नया कदम उनकी इसी सोच को दर्शाता है। 

लॉन्च के मौके पर Arnold Su के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि हम हमेशा ऐसे प्रोडक्ट बनाने की कोशिश करते हैं जो अनमैचड क्वालिटी के साथ-साथ आकर्षक डिजाइन किए गए हों। Vivobook Multicolour सीरीज इसी सोच का हिस्सा है। हमें विश्वास है कि मिलेनियल्स ऐसी टेक्नोलॉजी चाहते हैं जो उनकी पर्सनैलिटी को दर्शाए और परफॉर्मेंस से कोई समझौता न करे। इसमें Copilot+ PC और Snapdragon X प्रोसेसर की ताकत भी शामिल है जिससे यह डिवाइस स्टाइलिश और AI रेडी बन जाता है। 

READ MORE: Asus ने लॉन्च किया दमदार परफॉर्मेंस वाला Mini Tower PC 

भारत में क्या होगी इसकी कीमत? 

भारत में इन दोनों नए डिवाइस की कीमत 67,990 रखी गई है। Asus का यह लॉन्च दिखाता है कि कंपनी भारतीय युवाओं के लिए AI ड्रिवन और प्रैक्टिकल इनोवेशन लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अमेरिका में आएंगे Litecoin, Hedera और Bitcoin Cash ETF, जानें कैसे
Previous Story

अमेरिका में आएंगे Litecoin, Hedera और Bitcoin Cash ETF, जानें कैसे

iPadOS 26 अपडेट: 15 सितंबर से होगा रोलआउट
Next Story

iPadOS 26 अपडेट: 15 सितंबर से होगा रोलआउट

Latest from Gadgets

Don't Miss