स्पेसएक्स का स्टारशिप लॉन्च फिर टला, मौसम बना सबसे बड़ी रुकावट

5 mins read
51 views
स्पेसएक्स का स्टारशिप लॉन्च फिर टला, मौसम बना सबसे बड़ी रुकावट
August 26, 2025

स्पेसएक्स ने खराब मौसम और बिजली के खतरे के कारण स्टारशिप की 10वीं फ्लाइट स्थगित की, लेकिन टीम अगली लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है।

SpaceX: स्पेसएक्स ने अपने विशालकाय रॉकेट स्टारशिप की 10वीं टेस्ट फ्लाइट एक बार फिर रद्द कर दी। यह लगातार दूसरा दिन था जब लॉन्च टालना पड़ा। इस बार वजह बनी खराब मौसम की स्थिति। लॉन्च साइट पर मौजूद एंविल आकार के बादल बिजली गिरने का खतरा पैदा कर रहे थे, जिसकी वजह से उड़ान की अनुमति नहीं मिल सकी।

कंपनी ने इससे पहले रविवार शाम को लॉन्च की कोशिश की थी, लेकिन तब ग्राउंड सिस्टम की दिक्कतों के चलते फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थी। सोमवार की कोशिश भी मौसम के कारण असफल रही। एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज का लॉन्च बादलों और बिजली के खतरे के कारण रद्द किया जा रहा है।”

स्पेसएक्स की टीम ने बताया कि अब वे अगली उपलब्ध लॉन्च विंडो तलाश रहे हैं, जो संभवतः मंगलवार शाम हो सकती है। कंपनी का कहना है कि उनकी लॉजिस्टिक्स टीम पूरी तरह तैयार है और रॉकेट को दोबारा लॉन्च के लिए ईंधन और ज़रूरी सिस्टम्स से लैस कर दिया जाएगा।

Read More: SpaceX ने आखिरी मिनट पर क्यों रोका Starship का टेस्ट

स्टारशिप दुनिया का सबसे बड़ा और ताकतवर रॉकेट है, जिसे खास तौर पर चाँद और मंगल पर इंसानों को बसाने जैसे महत्वाकांक्षी मिशनों के लिए तैयार किया जा रहा है। यह रॉकेट दो हिस्सों में बंटा है—सुपर हेवी बूस्टर और ऊपर का अंतरिक्ष यान, जिसे स्टारशिप या शिप कहा जाता है। दोनों हिस्से पूरी तरह से रीयूज़ेबल डिज़ाइन किए गए हैं।

स्टारशिप का पहला उड़ान परीक्षण अप्रैल 2023 में हुआ था। अब तक कुल 9 टेस्ट फ्लाइट हो चुकी हैं, जिनमें से कई असफल रही हैं। कुछ उड़ानों में रॉकेट कुछ ही मिनटों में फट गया, जबकि पिछली बार यानी फ्लाइट 9 में रॉकेट ने लंबी उड़ान तो भरी लेकिन रीएंट्री के दौरान टूटकर बिखर गया।

Read More: SpaceX का क्रिप्टो खजाना 1 बिलियन डॉलर पार

अगर फ्लाइट 10 सफल होती है तो सुपर हेवी बूस्टर मैक्सिको की खाड़ी में नियंत्रित स्प्लैशडाउन करेगा और शिप भारतीय महासागर में लैंडिंग से पहले कई प्रयोग पूरे करेगा।

स्पेसएक्स के लिए यह मिशन सिर्फ़ एक टेस्ट नहीं, बल्कि भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों की दिशा तय करने वाला कदम है।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Perplexity का मास्टर प्लान, अब पब्लिशर्स कमाएंगे AI से
Previous Story

Perplexity का मास्टर प्लान, अब पब्लिशर्स कमाएंगे AI से

Online Gaming Bill 2025: अब बंद होंगे पैसे वाले गेम, सरकार का बड़ा फैसला
Next Story

Online Gaming Bill 2025: अब बंद होंगे पैसे वाले गेम, सरकार का बड़ा फैसला

Latest from Space