Jetson AGX Thor चिप्स Nvidia के मशहूर Blackwell ग्राफिक्स प्रोसेसर पर आधारित हैं। कंपनी का दावा है कि ये चिप्स अपनी पिछली जेनरेशन से 7.5 गुना ज्यादा तेज हैं।
Nvidia : दुनिया की टॉप 3 कंपनियों में शामिल Nvidia अब सिर्फ AI तक सीमित नहीं रहना चाहती। कंपनी ने रोबोटिक्स के क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाते हुए अपना लेटेस्ट चिप मॉड्यूल Jetson AGX Thor लॉन्च कर दिया है। इसे Nvidia ने एक तरह का ‘रोबोट ब्रेन’ बताया है। इसकी कीमत डेवलपर किट के लिए 3,499 डॉलर रखी गई है। वहीं, यदि कोई कंपनी 1,000 से अधिक मॉड्यूल खरीदती है, तो प्रति मॉड्यूल कीमत घटकर 2,999 डॉलर हो जाएगी।
क्या है खासियत?
Jetson AGX Thor चिप्स Nvidia के मशहूर Blackwell ग्राफिक्स प्रोसेसर पर आधारित हैं। कंपनी का दावा है कि ये चिप्स अपनी पिछली जेनरेशन से 7.5 गुना ज्यादा तेज हैं। इसमें 128GB मेमोरी दी गई है, जो बड़े और कॉम्प्लेक्स AI मॉडल्स को संभालने में सक्षम है। कंपनी ने साथ ही Thor T5000 मॉड्यूल्स भी पेश किए हैं, जिन्हें सीधे प्रोडक्शन-रेडी रोबोट्स में इंस्टॉल किया जा सकता है।
कंपनी की अगली बड़ी ग्रोथ
Nvidia के फाउंडर और CEO जेंसन हुआंग के मुताबिक, रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बाद कंपनी की सबसे बड़ी ग्रोथ अपॉर्च्युनिटी है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ रोबोटिक्स एंड एज AI दीपू टल्ला ने CNBC से बातचीत में कहा हम रोबोट और कारें खुद नहीं बनाते, बल्कि हम पूरी इंडस्ट्री को अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर्स और सॉफ्टवेयर से पावरफुल बनाते हैं।
READ MORE: गूगल का अल्टीमेटम– AI अपनाओ वरना पीछे रह जाओगे
2-3 साल में आ सकती है ‘Seemingly Conscious AI’, जानें क्या है यह
कौन कर रहा है इस्तेमाल?
Nvidiaके जेटसन चिप्स पहले से ही बड़े ग्राहकों की पसंद हैं। Amazon, Meta और Agility Robotics जैसी कंपनियां इन चिप्स का इस्तेमाल कर रही हैं। इस लॉन्च से साफ है कि Nvidia आने वाले समय में रोबोटिक्स और ऑटोमेशन की दुनिया में भी उतनी ही मजबूत पकड़ बनाने जा रही है, जितनी आज उसने AI और ग्राफिक्स चिप्स में बनाई है।