कंपनी ने भारत में अपनी आधिकारिक इकाई रजिस्टर करा ली है और अब यहां टीम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
OpenAI India Office: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाने वाली दिग्गज कंपनी OpenAI ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। कंपनी इस साल के अंत तक भारत में अपना पहला ऑफिस खोलने जा रही है और इसके लिए दिल्ली को चुना गया है। यह कदम इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत, अमेरिका के बाद ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन चुका है।
भारतीय यूजर्स के मुताबिक फीचर्स और टूल्स मिलेंगे
कंपनी ने भारत में अपनी आधिकारिक इकाई रजिस्टर करा ली है और अब यहां टीम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी भारत में OpenAI की सिर्फ प्रज्ञा मिश्रा ही कर्मचारी हैं। नए ऑफिस के साथ कंपनी को भारत सरकार, डेवलपर्स, बिजनेस और शैक्षणिक संस्थानों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। साथ ही भारतीय यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से फीचर्स और टूल्स विकसित किए जा सकेंगे।
OpenAI के CEO का ब्यान
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि भारत में AI को लेकर उत्साह और संभावनाएं बेहद शानदार हैं। यहां बेहतरीन टेक टैलेंट है, मजबूत डेवलपर इकोसिस्टम है और सरकार का पूरा सहयोग है। भारत वैश्विक स्तर पर OpenAI का लीड करने की क्षमता रखता है। नया ऑफिस और स्थानीय टीम बनाना हमारी प्रतिबद्धता का बड़ा कदम है क्योंकि हम भारत के लिए और भारत के साथ मिलकर AI बनाएंगे।
सरकार ने भी इस घोषणा का स्वागत किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि OpenAI का भारत आना हमारे बढ़ते डिजिटल नेतृत्व को दिखाता है। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, AI टैलेंट और बड़े पैमाने के समाधान के साथ भारत AI चालित बदलाव की अगली लहर का नेतृत्व करेगा। इंडिया AI मिशन के तहत हम भरोसेमंद और समावेशी AI इकोसिस्टम बना रहे हैं और इसमें OpenAI की साझेदारी अहम भूमिका निभाएगी।
भारत में AI की रफ्तार
- भारत ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।
- पिछले एक साल में साप्ताहिक सक्रिय यूजर्स चार गुना बढ़े हैं।
- डेवलपर्स की संख्या में भारत OpenAI के टॉप 5 बाजारों में शामिल है।
- ChatGPT पर सबसे ज्यादा छात्र भारत से जुड़े हैं।
भारत के लिए खास कदम
ऑफिस की घोषणा से पहले ही OpenAI ने भारत पर फोकस करना शुरू कर दिया था। कंपनी ने हाल ही में ChatGPT Go नाम का किफायती सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 399 प्रति माह रखी गई है। इसमें भारतीयों की सुविधा के लिए UPI भुगतान भी जोड़ा गया है।
READ MORE: ChatGPT में जल्द आ रहा नया ‘Go’ प्लान, जानें इसकी खासियत
ChatGPT से हटा यह फीचर, Google पर शेयर हो रही थी प्राइवेट बातें
इसके अलावा OpenAI ने OpenAI Academy को भी विस्तार दिया है, जो सरकार के साथ मिलकर AI साक्षरता को बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी। कंपनी का नया GPT-5 मॉडल भारतीय भाषाओं को बेहतर सपोर्ट करता है। वहीं, Study Mode जैसे फीचर्स भारतीय छात्रों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।