DeepSeek ने अपना नया एआई मॉडल V3.1 लॉन्च किया है, जिसे चीनी चिप्स पर ऑप्टिमाइज़ किया गया है और यह तेज़ व स्मार्ट परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।
DeepSeek AI Model: चीन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंडस्ट्री में हलचल मचाने वाला स्टार्टअप DeepSeek एक बार फिर सुर्खियों में है। R1 मॉडल से धमाल मचाने के बाद कंपनी अब अपने नए वर्ज़न V3.1 के साथ लौटी है। यह अपडेट सिर्फ तेज़ी का वादा नहीं करता, बल्कि कंपनी का कहना है कि यह “एजेंट युग” की शुरुआत है।
V3.1 की खासियतें
नया वर्ज़न पूरी तरह से चाइना-निर्मित एआई चिप्स पर ऑप्टिमाइज़ किया गया है। इसका मतलब है – पहले से कहीं तेज़ जवाब, बेहतर लॉजिक और और भी पावरफुल इंफ़ेरेंस। कंपनी ने वीचैट पोस्ट में बताया कि यह मॉडल अब Hugging Face पर भी उपलब्ध है, जिससे डेवलपर्स तुरंत इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read More: DeepSeek का नया AI मॉडल लॉन्च, देगा OpenAI और Google को टक्कर
R1 से मिली पहचान
कुछ महीने पहले DeepSeek के R1 ने दुनिया को चौंका दिया था। बिना एडवांस्ड वेस्टर्न सेमीकंडक्टर्स के, इसने साबित किया कि चीन की कंपनियां भी एआई में बड़ा मुकाम हासिल कर सकती हैं। R1 सस्ता था लेकिन कमाल का प्रदर्शन करता था। अब V3.1 उसी सफर का अगला पड़ाव है।
नई प्राइसिंग पॉलिसी
DeepSeek ने सिर्फ प्रोडक्ट ही नहीं बदला, बल्कि प्राइसिंग में भी सुधार किए हैं। 6 सितंबर से नई दरें लागू होंगी। कुछ सर्विसेज़ महंगी होंगी और शाम की डिस्काउंट स्कीम हट जाएगी। हालांकि, कुछ मामलों में फीस कम भी की गई है। यानी कंपनी अब अपने प्रोडक्ट पर और ज़्यादा भरोसा जता रही है।
आगे क्या?
सभी की नज़रें DeepSeek के अगले फ्लैगशिप मॉडल पर टिकी हैं, जो R1 की जगह लेगा। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी के फाउंडर लियांग वेनफेंग इसे और परफेक्ट बनाने में जुटे हैं, इसी वजह से लॉन्च में देरी हो रही है।
बढ़ती प्रतिस्पर्धा
इस बीच अलीबाबा और टेनसेंट जैसी दिग्गज कंपनियां भी एआई रेस को तेज़ कर रही हैं। खासकर अलीबाबा के Qwen मॉडल्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
Read More: Ola का देसी AI ‘कृति’ मचाएगा धमाल, ChatGPT और DeepSeek को टक्कर!
DeepSeek ने सोशल मीडिया पर इसे बड़े गर्व से पेश किया: “V3.1 एजेंट युग की ओर हमारा पहला कदम है।” साफ है, चीन की एआई जंग अभी और दिलचस्प होने वाली है।