Google ने EU की सख्ती के बाद अपनी नीतियों में नया मोड़ लिया, अब डेवलपर्स को ग्राहकों तक पहुँचने के नए रास्ते मिलेंगे। यह कदम ऐप इकोसिस्टम में ज्यादा स्वतंत्रता और पारदर्शिता लाने की दिशा में एक बड़ा और स्मार्ट कदम साबित हो रहा है।
Google Play Update: Alphabet की यूनिट Google ने मंगलवार को घोषणा की कि अब ऐप डेवलपर्स के लिए Google Play के अलावा अन्य प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को निर्देशित करना आसान होगा। यह बदलाव यूरोपीय संघ (EU) की प्रतिस्पर्धा जांच एजेंसी द्वारा लगाए गए नियमों के उल्लंघन के आरोपों के बाद आया है।
DMA उल्लंघन के आरोप
मार्च 2025 में Google पर Digital Markets Act (DMA) के उल्लंघन के दो आरोप लगे थे। यह कानून बिग टेक कंपनियों की शक्ति को सीमित करने के लिए बनाया गया है। यूरोपीय आयोग ने यह जांच शुरू की थी कि क्या Google ऐप डेवलपर्स को अन्य प्लेटफॉर्म पर बेहतर ऑफ़र की जानकारी देने से रोकता है और क्या यह अपनी सेवाओं जैसे Google Flights को प्राथमिकता देता है।
Read More: Google Play Store पर अब सभी वैलिड गेम्स की होगी एंट्री, CCI ने मांगा राय
शुल्क और नियंत्रण को लेकर सवाल
यूरोपीय आयोग ने कहा कि Google तकनीकी रूप से ऐप डेवलपर्स को स्वतंत्र रूप से ग्राहकों को अन्य चैनलों पर भेजने से रोकता है। इसके अलावा, Google Play के माध्यम से नए ग्राहक हासिल करने पर ऐप डेवलपर्स से ली जाने वाली सेवा शुल्क की सीमा भी अत्यधिक बताई गई है।
External Offers Program का अपडेट
Google ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यूरोपीय आयोग, डेवलपर्स और विशेषज्ञों के साथ चर्चा के बाद, वह External Offers Program में बदलाव कर रहा है। इसमें शुल्क संशोधन और एंड्रॉइड डेवलपर्स के लिए अधिक विकल्प शामिल हैं। EMEA सीनियर कम्पटीशन काउंसल Clare Kelly ने कहा, “हमारी चिंता है कि यह बदलाव एंड्रॉइड यूजर्स को हानिकारक सामग्री का जोखिम दे सकता है, लेकिन हमने DMA चर्चाओं के बाद EU के लिए External Offers Program अपडेट किया है।”
जुर्माने का खतरा
याद रहे, Google पर अब तक विभिन्न प्रतिस्पर्धा उल्लंघनों के लिए 8 अरब यूरो ($9.3 बिलियन) से अधिक का जुर्माना लगाया जा चुका है। DMA उल्लंघन पाए जाने पर कंपनी को अपनी वैश्विक वार्षिक बिक्री का 10% तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
Read More: Google Play Store से डिलीट हुए 300 से ज्यादा Apps
Google का यह कदम EU के नियमों के प्रति अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करने और डेवलपर्स को अधिक स्वतंत्रता देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह बदलाव एंड्रॉइड ऐप इकोसिस्टम में नए अवसर और पारदर्शिता लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।