PUBG के बैन होने के बाद भारत में BGMI लॉन्च हुआ जो आज काफी पॉपुलर है। इस गेम में खिलाड़ी एक आइलैंड पर उतरते हैं और हथियारों के सहारे एक दूसरे से लड़ते हैं।
Online Free Multiplayer Games: अगर आप भी ऑनलाइन गेमिंग का शौक रखते हैं और अपने दोस्तों के साथ मोबाइल पर मज़ेदार गेम्स खेलना चाहते हैं तो आपके पास कई फ्री ऑप्शन हैं। यह सभी गेम्स ना सिर्फ फ्री हैं बल्कि Android और iPhone दोनों पर आसानी से खेले जा सकते हैं। इन गेम्स को डाउनलोड करना भी बेहद आसान है। आइए आपको भी बताते हैं कुछ ऐसे ही बेहतरीन ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स के बारे में जिसे खेलना काफी मजेदार है।
BGMI (Battlegrounds Mobile India)
PUBG के बैन होने के बाद भारत में BGMI लॉन्च हुआ जो आज काफी पॉपुलर है। इस गेम में खिलाड़ी एक आइलैंड पर उतरते हैं और हथियारों के सहारे एक दूसरे से लड़ते हैं। इस चैलेंज में जो खिलाड़ी या टीम अंत तक जिंदा बचता है वही जीतता है। इस गेम की खासियत यह है कि इसका ग्राफिक्स बहुत शानदार है। इसे दोस्तों के साथ टीम बनाकर खेलना और मज़ेदार बना देता है।
Call of Duty: Mobile
यह एक दमदार शूटिंग गेम है जिसमें कई मोड्स शामिल हैं। इसमें टीम डेथ मैच, स्नाइपर बैटल और बैटल रॉयल मौजूद हैं। इस गेम में आपको ढेरों हथियार, शानदार ग्राफिक्स और अलग-अलग मैप्स मिलेंगे। आप इसे अकेले या दोस्तों के साथ मिलकर भी खेल सकते हैं।
Bullet Echo India
इस गेम की खासियत इसका डार्क मैप है। गेम में खिलाड़ी सिर्फ अपनी फ्लैशलाइट की मदद से देख सकते हैं जिससे खेल में रोमांच और रणनीति दोनों जुड़ जाते हैं। इसमें भी Battle Royale जैसी थीम है जहां अंत तक बचे रहना ही लक्ष्य होता है।
Shadow Fight 4: Arena
अगर आपको फाइटिंग गेम पसंद हैं तो यह गेम आपके लिए है। इस गेम में आपको 25 से ज्यादा फाइटर्स मिलेंगे, जिनके पास अलग-अलग फाइटिंग स्टाइल और स्पेशल अटैक होते हैं। स्टोरी मोड के अलावा मल्टीप्लेयर मोड में आप दुनिया भर के खिलाड़ियों से मुकाबला कर सकते हैं।
READ MORE: BGMI यूजर्स सावधान! आपका डेटा हो रहा लीक
Free Fire MAX India Cup 2025: 1 करोड़ इनाम राशि के साथ धमाकेदार वापसी
Ball Pool
यह एक क्लासिक ऑनलाइन पूल गेम है जिसे आप 1 ऑन 1 या टूर्नामेंट मोड में खेल सकते हैं। गेम सीखना आसान है और इसका इंटरफेस यूज़र फ्रेंडली है। यह गेम दुनिया भर में काफी फेमस है।
अगर आप भी गेम खेलने के शौकीन हैं तो आपको एक बार इन गेम्स को जरूर ट्राई करना चाहिए।