Apple करने जा रहा अब तक की सबसे बड़ी टेक लॉन्चिंग

6 mins read
40 views
Apple करने जा रहा अब तक की सबसे बड़ी टेक लॉन्चिंग
August 14, 2025

यह रोबोट एक मोटराइज्ड आर्म पर लगा iPad के आकार का डिस्प्ले होगा जो यूजर को कमरे में फॉलो कर सकेगा। 

Apple : Apple Inc. अब AI की दुनिया में जोरदार वापसी की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आने वाले सालों में कई बड़े प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें होम रोबोट, Siri, स्मार्ट डिस्प्ले और सिक्योरिटी कैमरे शामिल हैं। 

2027 में लॉन्च करने का लक्ष्य 

इस प्लान का सबसे बड़ा आकर्षण एक टेबलटॉप रोबोट है जिसे 2027 में लॉन्च करने का लक्ष्य है। यह रोबोट एक मोटराइज्ड आर्म पर लगा iPad के आकार का डिस्प्ले होगा जो यूजर को कमरे में फॉलो कर सकेगा। इसमें Siri का बिल्कुल नया वर्जन होगा जो बड़े लैंग्वेज मॉडल पर बेस्ड होगा। नया Siri मल्टी-यूजर बातचीत कर सकेगा, पुरानी बातचीत याद रखेगा और रिफ्रेंश के अनुसार सुझाव देगा। Apple Siri के लिए एनिमेटेड आइकन और मेमोजी-स्टाइल अवतार जैसे विजुअल पर्सनैलिटी कॉन्सेप्ट भी टेस्ट कर रहा है। 

डिवाइस नए मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा 

इस सीरीज का पहला प्रोडक्ट एक स्मार्ट स्पीकर विद डिस्प्ले होगा जो 2026 के मध्य में आ सकता है। कोडनेम J490 वाला यह डिवाइस एक नए मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम Charismatic पर चलेगा जिसमें फेसियल रिकग्निशन होगा। इससे घर के हर व्यक्ति को पर्सनलाइज्ड विंजेट्स, ऐप लेआउट और कंटेंट मिलेगा। यह म्यूजिक, वीडियो कॉल, नोट्स और होम ऑटोमेशन सपोर्ट करेगा और समय के साथ अपग्रेडेड Siri भी इसमें आ सकता है। 

Apple ला रहा सिक्योरिटी कैमरा 

Apple बैटरी पावर्ड सिक्योरिटी कैमरे भी ला रहा है जिनमें फेसियल रिकग्निशन और इन्फ्रारेड सेंसर होंगे, जो घर के कई काम ऑटोमेट कर सकेंगे। इसके अलावा, फेसियल रिकग्निशन डोरबेल और अलग-अलग कैमरा डिजाइन पर भी काम हो रहा है ताकि Amazon Ring और Google Nest से मुकाबला किया जा सके। 

यह AI पुश उस समय आ रहा है जब iPhone जैसे Apple के पुराने प्रोडक्ट्स की ग्रोथ धीमी हो गई है और कंपनी पर जनरेटिव AI ट्रेंड मिस करने का आरोप लग रहा है। इसी बीच, OpenAI और पूर्व एप्पल डिजाइन हेड जॉनी आइव भी AI डिवाइस पर काम कर रहे हैं।  

Apple Siri को रीडिजाइन करने के लिए दो प्रोजेक्ट चला रहा है Linwood और Glenwood। बड़ा Siri अपग्रेड अगले साल की स्प्रिंग में आ सकता है। 

READ MORE: Siri Privacy Issue: Apple यूजर को मिलेगा 8,500 रुपये! जानें कैसे करें क्लेम

Apple सीक्रेटली बनाएगा अपना AI सर्च इंजन 

टिम कुक का बयान 

CEO टिम कुक ने हाल ही में कहा है कि कुछ प्रोडक्ट आप जल्द देखेंगे, कुछ बाद में बहुत कुछ आने वाला है। वहीं, सीनियर VP क्रेग फेडरिगी ने इसे अब तक का सबसे बड़ा Siri अपग्रेड बताया है 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk के को-फाउंडर Igor Babuschkin ने छोड़ी कंपनी
Previous Story

Elon Musk के को-फाउंडर Igor Babuschkin ने छोड़ी कंपनी

SpaceX का क्रिप्टो खजाना 1 बिलियन डॉलर पार
Next Story

SpaceX का क्रिप्टो खजाना 1 बिलियन डॉलर पार

Latest from Tech News

Don't Miss